इंदौर में हथियारों के साथ 3 बदमाश गिरफ्तार किए गए हैं।
इंदौर क्राइम ब्रांच ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया हैं। पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन पिस्टल, दो देसी कट्टे, चाकू और दो से अधिक जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं।
.
मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई
क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन के पास कुछ लोग हथियार लेकर आने वाले हैं। इस पर टीम ने मौके पर पहुंचकर अप्पू उर्फ अभय सिंह ठाकुर, नितेश चौधरी और लक्की ठाकुर को पकड़ा।
विवाद में बदला लेने की थी योजना
पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि उन्होंने हथियार व्यक्तिगत रंजिश के चलते खरीदे थे। उनका कहना है कि विवाद में बदला लेने के लिए वे इन हथियारों का इस्तेमाल करने वाले थे।
क्राइम ब्रांच इस मामले की गहराई से जांच कर रही है।
#इदर #म #हथयर #क #सथ #तन #बदमश #गरफतर #पसटल #दस #कटट #और #चक #बरमद #करइम #बरच #न #बदल #क #सजश #नकम #क #Indore #News
#इदर #म #हथयर #क #सथ #तन #बदमश #गरफतर #पसटल #दस #कटट #और #चक #बरमद #करइम #बरच #न #बदल #क #सजश #नकम #क #Indore #News
Source link