स्टूडेंट्स को देंगे टिकट में डिस्काउंट
सीनियर सिटीजन, दिव्यांग को जॉय राइड के तहत फ्री में यात्रा कराई जा सकती है। शुरुआती 2-3 दिन सभी को फ्री यात्रा तथा शेष दिनों में डिस्काउंट देने की तैयारी है। सीनियर सिटीजन, दिव्यांग, विद्यार्थियों को बाद में 50% डिस्काउंट मिल सकता है।
कम टिकट किराया रखने की तैयारी
मुंबई व दिल्ली में न्यूनतम 10 तो अधिकतम 50 रुपए किराया है। यहां भी न्यूनतम किराया 10 रुपए रखने की तैयारी है। मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य के मुताबिक, शुरुआत में यात्रियों को रियायत मिल सकती है।
Source link
#नए #सल #म #मलग #तहफ #पहल #दन #फर #म #मटर #क #सवर #बद #म #इतन #क #कटग #टकट #Free #indore #metro #ride #day #ticket #cost
https://www.patrika.com/indore-news/free-indore-metro-ride-on-the-first-day-later-the-ticket-will-cost-rs-19260967