सड़क दुर्घटना में घायल हुए सतना के वरिष्ठ पत्रकार विष्णुकांत त्रिपाठी का इलाज के दौरान बुधवार को निधन हो गया। त्रिपाठी का इलाज पिछले 5 दिनों से संजय गांधी अस्पताल के आईसीयू वार्ड में चल रहा था। उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर वेंटिलेटर में रखा गया था।
.
वे 20 दिसंबर की रात सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए थे। उन्हें सिर के पीछे के हिस्से पर गंभीर चोट आई थी। संजय गांधी अस्पताल के डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने का हर संभव प्रयास किया।
दिल्ली रेफर करने वाले थे डॉक्टर जानकारी के मुताबिक डॉक्टर इंतजार कर रहे थे कि उनकी हालत में स्टेबिलिटी आए तो उन्हें दिल्ली रेफर किया जा सके। धीरे-धीरे स्टेबिलिटी आती हुई दिखाई भी दे रही थी, लेकिन इस बीच उनकी सांसें थम गई। डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि वे अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनकी दो बेटियां और एक बेटा है।
#सतन #क #वरषठ #पतरकर #वषणकत #तरपठ #क #नधन #दन #स #आईसय #म #चल #रह #थ #इलज #सडक #दरघटन #म #सर #पर #आई #थ #गभर #चट #Rewa #News
#सतन #क #वरषठ #पतरकर #वषणकत #तरपठ #क #नधन #दन #स #आईसय #म #चल #रह #थ #इलज #सडक #दरघटन #म #सर #पर #आई #थ #गभर #चट #Rewa #News
Source link