इंदौर के बिजलपुर में मवेशियों को पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर पशुपालकों ने हमला कर दिया। इस दौरान उन्होंने नगर निगम के कर्मचारियों के साथ मारपीट भी की और वहां मौजूद सभी वाहनों के कांच भी फोड़ दिए।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 25 Dec 2024 11:19:44 AM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Dec 2024 11:39:04 AM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। इंदौर शहर के बिजलपुर इलाके में सड़क पर घूमते मवेशियों की पकड़ने पहुंची नगर निगम की टीम पर पशु पालकों ने हमला कर दिया। इस दौरान मवेशियों को ले जा रहे नगर निगम के कर्मचारियों से मारपीट कर गाड़ियों में भी जमकर तोड़फोड़ की गई।
जानकारी के मुताबिक 20 से ज्यादा वाहनों के कांच फोड़ दिए गए। हमलावरों में से कुछ खुद को बजरंग दल का सदस्य बता रहे थे। नगर निगम द्वारा मवेशियों को वाहनों में ढूसकर ले जाने का विरोध कर रहे थे।
अचानक हुआ हमला
नगर निगम के कर्मचारियों मवेशियों को वाहनों में ले जा रहे थे। इसी दौरान बड़ी संख्या में पशुपालक हाथ में लाठी-डंडे लेकर वहां पहुंचे और वाहनों के कांच फोड़ने लगे। नगर निगम के कर्मचारियों ने जब उन्हें ऐसा करने से रोका तो उनके साथ भी मारपीट की गई।
हवा बंगला जोन नगर निगम की टीम बिजलपुर इलाके में कार्रवाई करने पहुंची थी। हमले के बाद कर्मचारी अपनी जान बचाकर वहां से भागे। पशुपालकों ने मवेशियों को वाहनों से बाहर निकालने का प्रयास भी किया।
नगर निगम को आपदा प्रबंधन के लिए मिले 200 करोड़
इंदौर नगर निगम को आपदा प्रबंधन के लिए 200 करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। इस राशि से वर्षा जल जमाव एवं वर्षा जल की निकासी की दिशा में काम होगा। निगमायुक्त शिवम वर्मा ने बताया कि हमने पिछले दिनों मुख्यमंत्री से आपदा प्रबंधन के लिए राशि उपलब्ध कराने का आग्रह किया था। 200 करोड़ रुपये की राशि में से 150 करोड़ रुपये केंद्र और 50 करोड़ रुपये राज्य शासन द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे।
इसकी स्वीकृति प्राप्त हो गई है। वर्मा ने बताया कि आपदा प्रबंधन के तहत वर्षा जल की निकासी, जल जमाव रोकने के लिए किए जाने वाले काम की डीपीआर तैयार की जाएगी। वर्षाकाल से पहले ऐसे क्षेत्रों को चिह्नित कर काम किया जाएगा। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने मुख्यमंत्री द्वारा शहर को दी गई सौगात पर हर्ष जताया है।
Source link
#इदर #म #मवश #पकडन #पहच #नगर #नगम #क #टम #पर #हमल #स #जयद #गडय #फड
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-news-municipal-corporation-team-which-had-come-to-catch-cattle-in-indore-was-attacked-more-than-20-vehicles-were-vandalised-8373698