0

प्रयागराज से आए 7 पंडितों ने किया सुन्दर कांड पाठ: शिव मंदिर में देर रात तक चला संगीतमय कार्यक्रम, ग्रामीण हुए शामिल – Burhanpur (MP) News

नेपानगर क्षेत्र के ग्राम अंबाड़ा में मंगलवार रात शिव मंदिर परिसर में सुंदरकांड पाठ का आयोजन हुआ। यह पाठ प्रयागराज से आए 7 ब्राम्हणों के साथ मिलकर ग्रामीणों ने किया। देर रात तक पाठ चला जिसमें काफी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए।

.

प्रयागराज से आए पंडित मणिप्रसाद मिश्रा ने बताया सनातन धर्म के प्रचार के लिए हम गांव गांव जाते हैं। प्रचार प्रसार करते हैं जहां भी राम मंदिर, हनुमान मंदिर, शिव मंदिर मिलता है वहां सार्वजनिक रूप से ग्रामीणों के सहयोग से सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाता है।

#परयगरज #स #आए #पडत #न #कय #सनदर #कड #पठ #शव #मदर #म #दर #रत #तक #चल #सगतमय #करयकरम #गरमण #हए #शमल #Burhanpur #News
#परयगरज #स #आए #पडत #न #कय #सनदर #कड #पठ #शव #मदर #म #दर #रत #तक #चल #सगतमय #करयकरम #गरमण #हए #शमल #Burhanpur #News

Source link