अशोकनगर जिला जेल में दीप यज्ञ करवाया गया।
अशोकनगर जिला जेल में बुधवार को दीप यज्ञ कार्यक्रम का आयोजन हुआ। यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद की नवांकुर संस्था अक्षर पीठ और अखिल विश्व गायत्री परिवार ने आयोजित कराया।
.
इस दौरान गायत्री परिवार के संरक्षक रमेश शर्मा ने कैदियों को बताया कि गायत्री मंत्र सदमार्ग का मंत्र है, जिसके रोजाना जाप से भगवान सारी गलतियों को माफ कर देते हैं।
उमा दुबे ने वैदिक मंत्रों से दीप यज्ञ कराया। इस दौरान कार्यक्रम में जिला संयोजक गायत्री परिवार दौलत सिंह चौहान, अध्यक्ष कुमार संभव, साधना शर्मा, मांडवी शर्मा, कमलेश शर्मा सहित जेल स्टाफ हरि सिंह कुशवाहा मौजूद थे।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fashoknagar%2Fnews%2Fdeep-yagna-was-conducted-in-ashoknagar-jail-134180929.html
#अशकनगर #जल #म #दप #यजञ #करवय #गय #नवकर #ससथ #और #गयतर #परवर #क #सदसय #न #कदय #क #गयतर #मतर #क #महतव #बतय #Ashoknagar #News