हरदा के चर्चों में क्रिसमस मनाया गया।
हरदा में मंगलवार शाम को क्रिसमस का पर्व मनाया गया। इस दौरान चर्च को भव्य तरीके से सजाया गया। वहीं, क्रिसमस गीतों के साथ विशेष प्रार्थना का आयोजन किया गया। रात करीब 12 बजे ही भगवान यीशु के जन्म के जश्न में आसमान में काफी देर तक आतिशबाजी देखने को मिली।
.
वहीं, जिला मुख्यालय के रोमन कैथोलिक चर्चा और इव्हेजिलिकल चर्च ऑफ इंडिया चर्च में ईसा मसीह के जन्म की भव्य झांकियां सजाई गई।
सेंट मैरी स्कूल में स्थित रोमन कैथोलिक चर्च के फादर सीबी जोसेफ ने बताया कि रात करीब 12 बजे भगवान यीशु के जन्म स्थल गोशाला को बनाया गया। इस दौरान चर्चों में कई धर्म अनुयायियों ने विशेष प्रार्थना भी की।
हरदा के चर्चों से आई क्रिसमस की तस्वीरें…
#हरद #क #चरच #म #मनय #करसमस #परव #ईस #मसह #क #जनम #क #झकय #सजई #जमकर #हई #आतशबज #Harda #News
#हरद #क #चरच #म #मनय #करसमस #परव #ईस #मसह #क #जनम #क #झकय #सजई #जमकर #हई #आतशबज #Harda #News
Source link