0

अजरबैजान से रूस जा रहा विमान कजाकिस्तान में क्रैश: क्रू समेत 72 लोग सवार थे, गिरने से पहले इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी

अस्ताना6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
क्रैश में कई मारे जाने की आशंका जताई जा रही है। - Dainik Bhaskar

क्रैश में कई मारे जाने की आशंका जताई जा रही है।

कजाकिस्तान के अक्ताऊ में एक पैसेंजर प्लेन क्रैश हो गया। न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने कजाक मीडिया के हवाले से बताया है कि प्लेन में 67 यात्री और 5 क्रू मेंबर्स थे। इनमें 12 लोगों को बचा लिया गया है। कई लोगों के मारे जाने की जानकारी है।

विमान अजरबैजान से रूस के ग्रोज्नी जा रहा था। एजेंसियों के मुताबिक घने कोहरे के चलते फ्लाइट का रूट बदला गया था।

प्लेन ने क्रैश होने से पहले उसने एयरपोर्ट के कई चक्कर लगाए थे और इमरजेंसी लैंडिंग की परमिशन मांगी थी। प्लेन अजरबैजान एयरलाइन्स का बताया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में दिख रहा है कि विमान के क्रैश होते है उसमें आग लग गई। वहीं बीबीसी के मुताबिक विमान में आग को बुझा दिया गया है।

एयरपोर्ट के चक्कर लगाने से लेकर क्रैश होने तक के फोटोज और वीडियो…

प्लेन क्रैश का पूरा वीडियो…

खबरें और भी हैं…

Source link
#अजरबजन #स #रस #ज #रह #वमन #कजकसतन #म #करश #कर #समत #लग #सवर #थ #गरन #स #पहल #इमरजस #लडग #क #परमशन #मग
https://www.bhaskar.com/international/news/plane-carrying-70-passengers-crashes-in-kazakhstan-134180971.html