कूनो नेशनल पार्क से छोड़े गए दो चीतों में से एक अग्नि चीता श्योपुर शहर के अंदर पहुंच गई। यहां वो देर रात सड़क पर घूमती नजर आई। स्टेडियम के अंदर उसने एक कुत्ते का शिकार भी किया है। अब वो वापस कूनो की ओर जंगल में चली गई है।
By Prashant Pandey
Publish Date: Wed, 25 Dec 2024 12:47:38 PM (IST)
Updated Date: Wed, 25 Dec 2024 12:57:23 PM (IST)
नईदुनिया प्रतिनिधि, श्योपुर(Cheetah in Sheopur)। कूनो नेशनल पार्क से छोड़े गई अग्नि चीता श्योपुर शहर तक पहुंच गई है। देर रात एक बजे ये शिवपुरी रोड पर घूमती हुई नजर आई। यहां एक रेस्टोंरेंट और फोटो कॉपी की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में दौड़ते हुए उसके फुटेज आए हैं।
अग्नि चीता अमराल नदी के किनारे से होते हुए स्टेडियम में घुसी थी, यहां उसने एक कुत्ते का शिकार किया। इसके बाद वो शिवपुरी रोड पर आ गई। आगे बढ़ते हुए कलेक्टर कार्यालय से आगे निकलकर कूनो की तरफ जंगल में चली गई।
वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक अग्नि चीता गोरस कलमी के बीच भीमलत गांव के पास है। उधर अग्नि साथ छोड़ा गया वायु चीता मुरैना की ओर घूम रहा है। अभी दो ही चीते बाहर हैं, बाकी 10 चीते और 12 शावक बाड़े में हैं। खबर अपडेट हो रही है…
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fsheopur-agni-cheetah-was-seen-roaming-on-the-road-in-sheopur-she-hunted-a-dog-8373703
#Cheetah #Sheopur #शयपर #म #सडक #पर #घमत #नजर #आई #अगन #चत #कतत #क #कय #शकर