देवास में क्रिसमस पर्व को लेकर बुधवार को गिरजाघरों में क्रिसमस का उल्लास छाया रहा। सुबह से इसाई समाज के लोग गिरजाघरों में पहुंचे और विशेष आराधना में उपस्थित हुए। सभी ने केक काटकर एक दूसरे को पर्व की बधाई दी।
.
गिरजाघरों में एक सप्ताह पहले से सांस्कृतिक कार्यक्रमों का दौर चल रहा था। बीती रात 12 बजे एबी रोड़ स्थित द ग्रेस चर्च में आतिशबाजी भी की गई। क्रिसमस पर्व के मौके पर चर्च में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। बच्चों में भी खासा उत्साह देखा जा रहा है। द ग्रेस चर्च में क्रिसमस ट्री सजाई गई है और बच्चों को शांताक्लाज के भेष में चॉकलेट व गिफ्ट दिए जा रहे हैं।
शाम 4 से 10 बजे तक आम जनता के लिए खुला रहेगा चर्च द ग्रेस चर्च के फादर रेवन सनी मसीह ने बताया कि प्रभु यीशु के जन्मोत्सव पर चर्च में कार्यक्रम जारी रहेंगे। शहर के बच्चे, महिलाएं और पुरुष उत्साह से भाग ले रहे हैं। शाम 4 से 10 बजे तक आम जनता के लिए चर्च खुला रहेगा। इसी बीच कांग्रेसजन चर्च पहुंचे और फादर को पुष्पगुच्छ देकर समाज के लोगों को बधाई दी।
#गरजघर #म #छय #करसमस #क #उललस #दवस #म #परभ #यश #क #हई #आरधन #हजर #क #सखय #म #समजजन #हए #उपसथत #Dewas #News
#गरजघर #म #छय #करसमस #क #उललस #दवस #म #परभ #यश #क #हई #आरधन #हजर #क #सखय #म #समजजन #हए #उपसथत #Dewas #News
Source link