मुंगावली थाना पुलिस ने बुधवार को अंग्रेजी शराब तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को पकड़ा है। पिपरई रोड स्थित मजिस्ट्रेट कॉलोनी के सामने से निकल रही कार को रोककर जब पुलिस ने तलाशी की तो उसमें 36 बोतलें ओल्ड मोंक, 48 बोतलें रॉयल चैलेंजर, 12 बोतलें सिगनेचर
.
थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन के निर्देश पर मादक पदार्थों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी के तहत बुधवार की सुबह मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई थी कि सागर जिले के बीना की ओर से एक सफेद रंग की कार आ रही है जिसमें अवैध रूप से शराब की तस्करी की जा रही है।
इसके बाद सब इंस्पेक्टर भुवनेश शर्मा को एक टीम के साथ भेजा। मजिस्ट्रेट कॉलोनी के सामने जैसे ही कार आई उसे रोकी तो वह भागने का प्रयत्न करने लगे। टीम ने घेराबंदी कर कार को रोक लिया।
कार में बैठे लोगो से नाम पता पूछा उन्होंने अपने नाम धर्मेन्द्र पुत्र प्रकाशचंद जैन उम्र 48 साल निवासी शांतिनगर अशोकनगर, धर्मवीर पुत्र थान सिंह ओझा उम्र 27 साल निवासी पठार मोहल्ला अशोकनगर एवं मनीष पुत्र मांगींलाल ग्वाल उम्र 19 साल निवसी बजरिया मोहल्ला अशोकनगर के होना बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fashoknagar%2Fnews%2F90-liters-of-liquor-worth-more-than-1-lakh-seized-134181265.html
#लख #स #अधक #कमत #क #लटर #शरब #जबत #दलल #रजसटरड #कर #म #ल #ज #रह #थ #अवध #अगरज #शरब #तन #गरफतर #Ashoknagar #News