0

हिंदू संगठन की दादागिरी, डिलीवरी बॉय से उतरवाए Santa Claus के कपड़े, वीडियो वायरल

डिलीवरी बॉय की उतरवाई पोशाक

वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक होटल के पास, जब डिलीवरी बॉय सैंटा क्लॉस (Santa Claus) की पोशाक पहनकर खड़ा हुआ था, तब हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता डिलीवरी बॉय के पास पहुंचे। वे उससे पूछते हैं, ‘क्या ये कपड़े क्रिसमस की वजह से पहने हुए हैं?’तब डिलीवरी बॉय जवाब देता है कि हां, उसने यह पोशाक जोमाटो ने ही उससे पहनकर डिलीवरी करने को कहा है।

इतने में हिंदू जागरण मंच का कार्यकर्ता डिलीवरी बॉय से कहता है कि डिलीवरी लेने वाले अधिकतर हिंदू होंगे। ‘तो क्या ऐसे ही हिंदू त्योहारों में दूसरे धर्म के लोगों के पास भगवा कपड़ा या भगवान राम की पोशाक पहनकर डिलीवरी करने जाते हो?’
इसके बाद कार्यकर्ताओं ने डिलीवरी बॉय से कहा कि वह अपनी यह पोशाक उतार दे और जोमाटो कंपनी के कपड़ों में डिलीवरी करे। डिलीवरी बॉय ने डरकर सैंटा क्लॉस की कॉस्ट्यूम उतार दी।

यह भी पढ़ें

Ken Betwa Link Project Live : केन-बेतवा लिंक परियोजना की नींव रखने खजुराहो पहुंचे पीएम मोदी, 65 लाख लोगों को सौगात

पोशाक न पहनने की वजह से कटते हैं पैसे

डिलीवरी बॉय ने कार्यकर्ताओं से पोशाक उतारते हुए बताया कि जोमाटो कंपनी उनसे सेल्फी या तस्वीर मांगती है कि उन्होंने पोशाक पहनी है कि नहीं। अगर उन्होंने पोशाक नहीं पहनी होती है, तो उनके पैसे काट लिए जाते हैं और उनकी आईडी भी वापस ले ली जाती है। इस पर कार्यकर्ता कहते हैं कि, ‘जब सेल्फी भेजनी होगी, तब पहनकर भेज देना।’ इसके बाद वे डिलीवरी बॉय से कपड़ा उतरवाकर रख लेते हैं और ‘जय श्री राम’ कहकर रवाना कर देते हैं।

यह भी पढ़ें

क्रिसमस के दिन एमपी में भारी बवाल, नगर निगम की टीम पर बजरंग दल ने किया हमला, जानें पूरा मामला

तेजी से वायरल हो रहा वीडियो

इस मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंदौर के सपना-संगीता इलाके का है। वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक इस पर किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया है। यह भी बताया जा रहा है कि यह वीडियो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने खुद बनाया, ताकि वे संदेश दे सकें कि जितने भी फूड डिलीवरी बॉय सैंटा क्लॉस बनकर खाना डिलीवर कर रहे हैं, वे ऐसा न करें। क्रिसमस को देखते हुए पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर है।

Source link
#हद #सगठन #क #ददगर #डलवर #बय #स #उतरवए #Santa #Claus #क #कपड #वडय #वयरल
https://www.patrika.com/news-bulletin/hooliganism-by-hindu-organization-forced-delivery-boy-to-take-off-santa-claus-clothes-video-goes-viral-19261795