0

पैपराजी से भिड़ी साउड एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की टीम: फोटो को लेकर हुआ विवाद; अपनी पहली हिंदी फिल्म बेबी जॉन की स्क्रीनिंग में पहुंची थीं

27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

वरुण धवन की फिल्म बेबी जॉन क्रिसमस के मौके पर आज रिलीज हो गई है। इस फिल्म से साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है। हाल ही में मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी। इस दौरान एक वीडियो सामने आया, जिसमें एक्ट्रेस की टीम के सदस्य पैपराजी को डांटते हुए नजर आ रहे हैं। दरअसल, पैपराजी कीर्ति की तस्वीरें लेने की कोशिश कर रहे थे, जब वह अपनी कार में बैठ रही थीं।

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कीर्ति सुरेश इवेंट के बाद अपनी कार में बैठने जा रही थीं, जबकि पैपराजी लगातार उनकी तस्वीरें खींचते रहे, जिससे कीर्ति की टीम के सदस्य पैपराजी से नाराज हो गए और उन्होंने उनकी प्राइवेसी का उल्लंघन करने के लिए पैपराजी को टोका।

वीडियो में कीर्ति की टीम के सदस्य कहते हैं, ‘ऐसे फोटो क्यों ले रहे हो? वह बैठने जा रही है। ऐसे अजीब तरीके से फोटो मत लो।’

वायरल वीडियो पर लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ ने कीर्ति का समर्थन किया, जबकि कुछ ने एक्ट्रेस को घमंडी बताया।

रिलीज हो चुकी है फिल्म ‘बेबी जॉन’ वरुण धवन की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘बेबी जॉन’ क्रिसमस के अवसर पर आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। कलीस के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म का निर्माण एटली ने किया है। फिल्म में वरुण धवन के साथ कीर्ति सुरेश, वामिका गब्बी, जैकी श्रॉफ और राजपाल यादव की अहम भूमिका हैं।

चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में करियर की शुरुआत की कीर्ति सुरेश ने 2000 में चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। फिर 2013 में उन्होंने मलयालम फिल्म गीतांजलि से लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। इस फिल्म के लिए उन्हें SIIMA अवार्ड्स में बेस्ट डेब्यू का अवॉर्ड भी मिला।

साउथ एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड एंटनी थाटिल से शादी की है। दोनों की शादी गोवा में तमिल रीति-रिवाजों के साथ हुई थी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह कपल पिछले 15 सालों से एक-दूसरे को डेट कर रहा था।

खबरें और भी हैं…

Source link
#पपरज #स #भड #सउड #एकटरस #करत #सरश #क #टम #फट #क #लकर #हआ #ववद #अपन #पहल #हद #फलम #बब #जन #क #सकरनग #म #पहच #थ
2024-12-25 09:15:46
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fkeerthy-suresh-staff-gets-into-heated-argument-with-paps-at-baby-john-screening-134181277.html