0

ट्रैफिक पुलिस ने यातायात जागरूक सप्ताह मनाया: ऑटो ड्राइवर और लोगों को नियम बताए, नशे में वाहन न चलने दी समझाइश – Sheopur News

श्योपुर में बुधवार को जिले की ट्रैफिक पुलिस ने शहर के जय स्तंभ चौक के पास यातायात जागरूक सप्ताह के अंतर्गत जागरूक अभियान चलाया। इस दौरान ट्रैफिक थाना प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने वाहन चालक और ऑटो ड्राइवर को ट्रैफिक नियम बताए।

.

बिला हेलमेट पहने बाइक न चलाए

पुलिस ने लोगों को बताया कि बिना हेलमेट बाइक चलाने से जब भी गाड़ी अनियंत्रित होकर या हादसे का शिकार होकर गिरती है तो हेलमेट के बिना सीधे सर में चोट लगती है और हेडइंजरी होने से लोगों की मौत भी हो जाती है। इसे लेकर उनसे अपील कि है कि बिना हेलमेट के गाड़ी नहीं चलाएं।

पुलिस ने चालकों को बताए यातायात के नियम।

नशे में गाड़ी न चलाए

इसी तरह कार और अन्य चार पहिया वाहन चालकों को भी समझाइश देते हुए बिना सीट बेल्ट के गाड़ी न चलाने की समझाइश दी गई है। पुलिस कर्मियों ने वाहन चालकों से भूल से भी नशे में वाहन न चलाने की अपील भी की और कहा के नशे में गाड़ी चलाने से खुद की जान का खतरा तो रहता ही है। साथ ही सड़क पर चलने वाले दूसरे लोगों को भी खतरा रहता है। इसलिए भूल से भी नशे में वाहन न चलाएं।

#टरफक #पलस #न #यतयत #जगरक #सपतह #मनय #ऑट #डरइवर #और #लग #क #नयम #बतए #नश #म #वहन #न #चलन #द #समझइश #Sheopur #News
#टरफक #पलस #न #यतयत #जगरक #सपतह #मनय #ऑट #डरइवर #और #लग #क #नयम #बतए #नश #म #वहन #न #चलन #द #समझइश #Sheopur #News

Source link