0

खंडवा की नाबालिग ने दिया मृत बच्चे को जन्म: काउसिलिंग के बाद युवक पर अपहरण, रेप और पॉस्को एक्ट में FIR – Indore News

इंदौर के सरकारी अस्पताल में एक नाबालिग लड़की ने मृत बच्चे को दो दिन पहले जन्म दिया। इस मामले में बाल कल्याण समिति को जानकारी लगी। उन्होंने लड़की की काउंसिलिंग की तो उसने बताया कि उसे एक साल पहले परिचित युवक अपने साथ ले गया। उसने दो बार गर्भवती कर दिया

.

सेंट्रल कोतवाली पुलिस ने एक 17 साल की लड़की की शिकायत पर कालीचरण पर अपहरण, रेप और पॉस्को एक्ट में केस दर्ज किया है। लड़की ने बताया कि एक साल पहले उसे कालीचरण गांव से औरंगाबाद लेकर गया। यहां पर उसे तीन माह साथ में रखा। बाद में उसे घर छोड़ दिया। माता-पिता ने डर के चलते थाने में शिकायत दर्ज नहीं की। कुछ दिन बाद पेट दर्द हुआ तो गर्भवती होने की जानकारी लगी। बाद में कालीचरण से बात की तो वह फिर से साथ लेकर चले गया। लेकिन, गर्भ गिर गया।

इसके बाद फिर से गर्भवती हो गई। वह छोड़कर चले गया। बाद में माता-पिता के पास रहने लगी। इस दौरान पेट में दिक्कत होने से खंडवा के निजी अस्पताल पहुंची। यहां से इंदौर भेजा गया। डॉक्टरों ने चेकअप के बाद 22 दिसंबर 2024 को डिलीवरी करवाई तो मृत बच्चा हुआ। इसके डॉक्टरों ने नाबालिग होने से बाल कल्याण समिति को सूचित किया। उन्होंने काउंसिलिंग होने के बाद कार्रवाई की बात की। इसके बाद लड़की के माता-पिता से बात कर कार्रवाई की गई।

#खडव #क #नबलग #न #दय #मत #बचच #क #जनम #कउसलग #क #बद #यवक #पर #अपहरण #रप #और #पसक #एकट #म #FIR #Indore #News
#खडव #क #नबलग #न #दय #मत #बचच #क #जनम #कउसलग #क #बद #यवक #पर #अपहरण #रप #और #पसक #एकट #म #FIR #Indore #News

Source link