खरगोन के चर्च में मनाया क्रिसमस पर्व।
खरगोन में बुधवार को क्रिसमस का पर्व मनाया गया। इस दौरान शहर के दोनों चर्च में सुबह 9 बजे से ही उत्साह का माहौल रहा। विशेष प्रार्थना के बाद केक काटा गया। साथ ही भगवान यीशु के जन्मदिन पर कैरोल गीत भी गाए गए। फादर अर्पित डाबर ने बताया कि समाजजन की मौजूद
.
कैथोलिक चर्च में हुई आकर्षक सजावट
दामखेड़ा रोड स्थित कैथोलिक चर्च में प्रार्थना हुई। इसके बाद फादर शिबू ने लोगों को प्रभु के उपदेशों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि क्रिसमस पर्व ईसाई समाज का सबसे बड़ा पर्व है। यह खुशी और उत्साह का प्रतीक है। वहीं, रात में दोमंजिला गोशाला को तैयार कर आकर्षक लाइटिंग से सजाया गया। इसके बाद सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।
देखें तस्वीरें…
#खरगन #क #चरच #म #मनय #गय #करसमस #ईस #मसह #क #जनम #पर #वशष #पररथन #अनयययन #गए #करल #गत #Khargone #News
#खरगन #क #चरच #म #मनय #गय #करसमस #ईस #मसह #क #जनम #पर #वशष #पररथन #अनयययन #गए #करल #गत #Khargone #News
Source link