0

इंदौर में क्रिसमस पर सांता बने जौमेटो डिलीवरी बॉय: हिंदू संगठन ने रोककर उतरवा दिए कपड़े, पूछा- हिंदू त्योहार में भगवा पहनकर जाते हो? – Indore News

आज पूरे देशभर में क्रिसमस का त्योहार बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। इस बीच जोमैटो की तरफ से अपने डिलीवरी स्टाफ को सांता क्लॉज़ की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने के लिए कहा गया है।

.

हालांकि, इंदौर में एक डिलीवरी बॉय जब सांता क्लॉज़ की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करने के लिए निकला हिंदू संगठन के लोगों ने उसे रास्ते में ही रोक लिया। उन्होंने डिलीवरी बॉय को पहले फटकार लगाई फिर सांता क्लॉज़ की ड्रेस सड़के पर ही उतरवा दी।

हिंदू संगठन के लोग बार-बार डिलीवरी बॉय को फटकार लगाते हुए उससे पूछ रहे थे, “क्या हिंदू त्योहारों में भगवा पहनकर डिलीवरी करते हो?” अब इस घटना वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं।

संगठन के लोग बोले- सिर्फ जोमैटो की ड्रेस पहनो

सांता क्लॉज़ की ड्रेस पहनकर फूड डिलीवरी कर रहे डिलीवरी बॉय से हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने कहा, “जब हिंदू त्योहार होते हैं, क्या तब भगवा पहनकर या श्रीराम बनकर डिलीवरी करते हो? जोमैटो से सबसे ज्यादा डिलीवरी हिंदू ही करवाते हैं। उन्हें क्या संदेश देना चाहते हो? हिंदुओं के त्योहार पर संदेश देने का काम क्यों नहीं करते? मुस्लिम और ईसाई त्योहार पर ही सारे संदेश याद आते हैं?”

इस बीच डिलीवरी बॉय अर्जुन ने बताया कि कंपनी ने उसे क्रिसमस के मौके पर यह ड्रेस पहनने के लिए दी है। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उससे कहा कि वह सांता क्लॉज़ की यह पोशाक उतार दे और जोमैटो कंपनी की ड्रेस पहनकर डिलीवरी करे। डर के कारण डिलीवरी बॉय ने सांता क्लॉज़ की पोशाक उतार दी।

ड्रेस न पहनने पर कटते हैं पैसे

डिलीवरी बॉय ने कार्यकर्ताओं को बताया कि जोमैटो कंपनी उन्हें सेल्फी या तस्वीर भेजने को कहती है, ताकि यह प्रमाणित हो सके कि उन्होंने दी गई ड्रेस पहनी है। अगर वह ड्रेस नहीं पहनते, तो कंपनी उनके पैसे काट लेती है और उनकी आईडी भी ब्लॉक कर दी जाती है।

इस पर कार्यकर्ताओं ने कहा, “जब सेल्फी भेजनी हो, तब पहनकर भेज देना।” इसके बाद उन्होंने डिलीवरी बॉय की पोशाक अपने पास रख ली और “जय श्रीराम” कहकर उसे जाने दिया।

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो इंदौर के सपना-संगीता इलाके का है। वीडियो वायरल होने के बावजूद अब तक इस मामले में किसी प्रकार का एक्शन नहीं लिया गया है।

यह भी बताया जा रहा है कि यह वीडियो हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ताओं ने खुद बनाया, ताकि संदेश दे सकें कि फूड डिलीवरी बॉय सांता क्लॉज़ बनकर डिलीवरी न करें। क्रिसमस को देखते हुए पुलिस भी अब अलर्ट मोड पर है।

#इदर #म #करसमस #पर #सत #बन #जमट #डलवर #बय #हद #सगठन #न #रककर #उतरव #दए #कपड #पछ #हद #तयहर #म #भगव #पहनकर #जत #ह #Indore #News
#इदर #म #करसमस #पर #सत #बन #जमट #डलवर #बय #हद #सगठन #न #रककर #उतरव #दए #कपड #पछ #हद #तयहर #म #भगव #पहनकर #जत #ह #Indore #News

Source link