0

Champions Trophy 2025: कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले, क्या पाकिस्तान और दुबई के टाइम में फर्क होगा? – India TV Hindi

Image Source : AP
Champions Trophy 2025 कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले

Champions Trophy 2025 Match Time in India: आईसीसी ने एक और टूर्नामेंट के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है। साफ हो गया है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच कब और कहां होंगे। हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल का ऐलान तो बहुत पहले ही कर दिया जाना चाहिए था, लेकिन इसे टाला जाता रहा, लेकिन अब सब कुछ तय हो गया है। भारतीय टीम अपने मुकाबले दुबई में खेलेगी। वहीं बात अगर पाकिस्तान की करें तो वहां के लाहौर, कराची और रावलपिंडी में मैच खेले जाएंगे। शेड्यूल तो आपने देख ही लिया होगा, लेकिन इस बीच बड़ा सवाल मन में आता है कि चैंपियंस ट्रॉफी के मैच कितने बजे से शुरू होंगे। खास तौर पर भारत में बैठकर मैच को कितने बजे से लाइव देखा जा सकेगा। 

चैंपियंस ट्रॉफी में 19 फरवरी को खेला जाएगा पहला मुकाबला

चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होगा। यानी अब दो महीने का वक्त भी इसके शुरू होने में नहीं रह गया है। आईसीसी ने बताया है कि चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला 9 मार्च को खेला जाएगा। इस बार कुल मिलाकर आठ टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं। पाकिस्तान में जहां एक ओर लाहौर, राव​लपिंडी और कराची में मैच होंगे, वहीं टीम इंडिया दुबई में खेलती हुई नजर आएगी। चैंपियंस ट्रॉफी का आखिरी सीजन साल 2017 में खेला गया था, लेकिन इसके बाद इसे बंद कर दिया गया था। लेकिन अब फिर से इसे शुरू किया जा रहा है। इस बीच खास बात ये भी है कि करीब 28 साल बाद पाकिस्तान किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है। साल 1996 में यहां पर वर्ल्ड कप हुआ था, उसके बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी हो रही है। 

चैंपियंस ट्रॉफी में 50 ओवर का होगा मुकाबला, भारत में डेढ़ बजे से शुरुआत 

अब बात अगर मैच शुरू होने की करें तो चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट पर खेला जाता है। यानी पूरे 50 ओवर का मुकाबला होगा। आईसीसी ने मैच शुरू होने का जो वक्त बताया है कि उसके अनुसार भारत में दोपहर डेढ़ बजे से मुकाबला होगा। यानी इससे आधे घंटे पहले टॉस होगा ​और फिर मैच शुरू हो जाएगा। वनडे मैच अगर पूरा चलता है तो वो करीब आठ घंटे का होता है। इस तरह से देखें तो भारत में मैच डेढ़ बजे से शुरू होकर करीब साढ़े नौ बजे तक चल सकता है। यानी जब से चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होगा, उसके बाद आपकी हर शाम मैच देखने में ही गुजरेगी। अच्छी बात ये है कि हर दिन एक ही मैच होगा, इसलिए चिंता की कोई बात नहीं है। 

वेन्यू बदलने से नहीं पड़ेगा टाइम पर कोई असर 

इसके बाद एक और सवाल उठता है ​क्या पाकिस्तान और दुबई में जो मैच होंगे, उसमें कुछ फर्क देखने के लिए मिलेगा। वैसे तो पाकिस्तान और दुबई के समय में करीब एक घंटे का अंतर है। पाकिस्तान का समय पहले चलता है। वहीं भारत पाकिस्तान से आधे घंटे आगे चलता है। इस हिसाब से देखें तो भारत और दुबई में करीब डेढ़ घंटे का अंतर है। लेकिन अभी तक जो जानकारी मिली है, उसके हिसाब से इसका मैच के समय पर कोई भी असर नहीं होगा। यानी भारत में सारे मैच डेढ़ बजे से ही शुरू होंगे। बाद में अगर कुछ बदलाव किया जाए तो वो अलग बात है। यानी हर रोज आपको समय को लेकर टेंशन की जरूरत नहीं है। 

यह भी पढ़ें 

मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट, आखिर क्या है इसका इतिहास, क्या टीम इंडिया मार पाएगी बाजी?

आईसीसी रैंकिंग में भयंकर उठापटक, ट्रेविस हेड आगे निकले, यशस्वी जायसवाल को नुकसान, ऋषभ पंत टॉप 10 से बाहर

Latest Cricket News



Source link
#Champions #Trophy #कतन #बज #शर #हग #मकबल #कय #पकसतन #और #दबई #क #टइम #म #फरक #हग #India #Hindi
[source_link