0

इंदौर में तुवर में की किमतों में मंदी: कर्नाटक में तुवर की बंपर आवक, मांग कमजोर रहने से मंदी – Indore News

कर्नाटक की तुवर की शोलापुर में बंपर आवक के साथ ही ग्राहकी कमजोर बताई जा रही है। इंदौर में तुवर में ऊंचे दामों पर मिलों की लेवाली कुछ सुस्त होने और बिकवाली का दबाव बढ़ने से कीमतों में गिरावट दर्ज की गई। बुधवार को तुवर में करीब 100-200 रुपये प्रति क्विं

.

तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7700-7900,महाराष्ट्र लाल 7800-8000, कर्नाटक 7900-8100 नई निमाड़ी 7000-7300 रुपये प्रति क्विंटल रह गई। चना कांटा सुधरकर ऊपर में 6800 नीचे में 6775 विशाल 6550 रुपये प्रति क्विंटल बोला गया।

काबुली चने में कारोबार कमजोर बना हुआ है, जिससे मंदी का सिलसिला जारी है। बुधवार को भी काबुली चना कंटनेर में करीब 100 रुपये कमजोर बोला गया। मंडी में काबुली चना मीडियम 7100-9750 बेस्ट 11800-12150 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे। कंटेनर में डॉलर चना 42/44 13500, 44/46 13200, 58/60 11300 60/62 11100, रुपये प्रति क्विंटल रहे।

दलहन

चना कांटा 6775-6800 विशाल 6550 डंकी चना 5800-6100 मसूर 6000-6025 तुवर नई महाराष्ट्र सफेद 7700-7900,महाराष्ट्र लाल 7800-8000, कर्नाटक 7900-8100 नई निमाड़ी 7000-7300 मूंग गर्मी 8000-8300 एवरेज 7200-7700 मूंग बोल्ड बारिश 7800-8300 उड़द बेस्ट 8300-8800 उड़द मीडियम 6500-7800 हलका 3000-5000 रुपये प्रति क्विटंल के भाव बताए गए।

दालों के दाम

चना दाल 8200-8300 मीडियम 8400-8500 बेस्ट 8600-8700 मसूर दाल 7450-7550 बेस्ट 7650-7750 मूंग दाल 9100-9200 बेस्ट 9300-9500 मूंग मोगर 9800-9900 बेस्ट 10100-10200 तुवर दाल 8600-8700 मीडियम 9800-9900 बेस्ट 13700-13800 ए. बेस्ट 14400-14800 ब्रांडेड व्हाइटरोज तुवर दाल नई 15100 उड़द दाल 10600-10700 बेस्ट 10800-10900 उड़द मोगर 10800-10900 बेस्ट 11100-11300 रु. प्रति क्विंटल।

इंदौर चावल भाव

व्यापारी दयालदास अजीत कुमार छावनी के अनुसार बासमती (921) 10500-11500, तिबार 9000-10000, बासमती दुबार पोनिया 8000-8500, मिनी दुबार 7000-7500, मोगरा 4500-6500, बासमती सेला 6500-9000 कालीमूंछ डिनर किंग 8500, राजभोग 7000, दुबराज 4000-4500, परमल 3400-3500, हंसा सेला 3500-3700, हंसा सफेद 2900-3100, पोहा 4500-5100 रु. क्विंटल।

#इदर #म #तवर #म #क #कमत #म #मद #करनटक #म #तवर #क #बपर #आवक #मग #कमजर #रहन #स #मद #Indore #News
#इदर #म #तवर #म #क #कमत #म #मद #करनटक #म #तवर #क #बपर #आवक #मग #कमजर #रहन #स #मद #Indore #News

Source link