छिंदवाड़ा के माचागोरा डैम में अब साल भर पर्यटकों को जेटस्की और अन्य वॉटर गेम का आनंद मिल सकेगा। छिंदवाड़ा जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति दे दी है। यहां पर्यटकों के लिए मनोरंजन और देसी भोजन का विशेष इंतजाम रहेगा।
.
दरअसल, 20 दिसंबर से 25 दिसंबर तक माचागोरा में खेल महोत्सव का आयोजन किया गया था। लेकिन, अच्छे रिस्पॉन्स मिलने के कारण अब यह अवधि बढ़ा दी गई, अब लगातार यहां पर वॉटर स्पोर्ट्स आयोजित किए जाएंगे।
संस्कृति परिषद के नोडल अधिकारी बलराम राजपूत ने बताया कि कलेक्टर शीलेंद्र सिंह और सीईओ अग्रिम कुमार निर्देश पर जिला पुरातत्व, पर्यटन और जल महोत्सव की अवधि बढ़ा दी गई है। पर्यटक यहां मेले का आनंद जनवरी माह के पहले वीक तक उठा सकते हैं।
इसके साथ सभी पर्यटकों को जानकारी दी गई है कि माचागोरा बोट क्लब पूरी तरह स्थाई है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड ने यहां बोटिंग सहित अन्य साहसिक गतिविधियों की अनुमति दी है। माचागोरा बोट क्लब में बनाना बोट, पैडल वोट, मोटर बोट, जेटस्की जैसी सारी एक्टिविटी वर्ष भर जारी रहेगी।
पर्यटक प्रबंधक गिरीश लालवानी ने बताया कि पर्यटकों के नाइट स्टे की उचित व्यवस्था के लिए जल क्षेत्र में टेंट सिटी लगाई गई है। साथ ही नव वर्ष पर यहां मेले के साथ पर्यटकों के मनोरंजन, भोजन की व्यवस्था की गई है। नव वर्ष का पैकेज पर्यटकों के लिए बहुत ही किफायती दामों में उपलब्ध है।
#मचगर #डम #म #सल #भर #हग #बटग #परयटक #क #अचछ #रसपनस #मलन #पर #खल #महतसव #क #अवध #भ #बढई #Chhindwara #News
#मचगर #डम #म #सल #भर #हग #बटग #परयटक #क #अचछ #रसपनस #मलन #पर #खल #महतसव #क #अवध #भ #बढई #Chhindwara #News
Source link