0

केशरवानी वैश्य समाज का मिलन समारोह: सभी वर्गों को एकजुट करने का लिया संकल्प, जे पी गुप्ता की पुस्तक का हुआ विमोचन – Bhopal News

केशरवानी वैश्य समाज का मिलन समारोह बुधवार को धनवंतरी पार्क में धूमधाम से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्जवलन और कश्यप मुनि की आराधना से हुई। इसके बाद समाज के बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। समाज के सभी वर्गों को एकजुट करने क

.

समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत नृत्य और गायन प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

बुजुर्गों को शॉल ओढ़ाकर किया गया सम्मानित।

समाज के श्रमिक नेता दीपक गुप्ता ने अपने भाषण में समाज की प्रगति की दिशा में महत्वपूर्ण संदेश दिया। उन्होंने कहा कि “समाज में सबसे पीछे खड़े व्यक्ति को आगे लाना ही समाज की प्रगति है।” साथ ही उन्होंने मध्यप्रदेश सरकार द्वारा सभी समाजों को भूमि आवंटित करने की बात की और यह अपील की कि हम सभी को मिलकर केशरवानी समाज के नाम से भूमि लेकर धर्मशाला का निर्माण करना चाहिए।

वरिष्ठ सदस्य जे. पी. गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी हुआ।

वरिष्ठ सदस्य जे. पी. गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी हुआ।

समारोह के दौरान समाज के वरिष्ठ सदस्य जे. पी. गुप्ता द्वारा लिखित पुस्तक का विमोचन भी हुआ, जिसे समाज के लोगों ने अत्यधिक सराहा। समाज के अध्यक्ष अनिल गुप्ता ने समारोह में विजेता बच्चों और अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया।

समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

समारोह में बड़ी संख्या में समाजजन मौजूद रहे।

इस अवसर पर समाज के प्रमुख संरक्षक महेश प्रसाद गुप्ता, अमृत लाल गुप्ता, प्रदीप केशरवानी, रामस्वरूप गुप्ता, सचिव संजय गुप्ता और राजेश गुप्ता सहित सैकड़ों सामाजिक जन उपस्थित रहे। इस मिलन समारोह ने समाज के विभिन्न वर्गों को एकजुट करने और आगे की दिशा में एक नई ऊर्जा प्रदान करने का कार्य किया।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fbhopal%2Fnews%2Fthe-meeting-ceremony-of-kesharwani-vaishya-samaj-was-held-in-dhanvantari-park-134182680.html
#कशरवन #वशय #समज #क #मलन #समरह #सभ #वरग #क #एकजट #करन #क #लय #सकलप #ज #प #गपत #क #पसतक #क #हआ #वमचन #Bhopal #News