मऊगंज पुलिस ने बाइपास स्थित सूने मकान में दो दिन पहले हुई लाखों की चोरी में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से चोरी के रुपए और सोने-चांदी के जेवरात बरामद किया है।
.
दरअसल, सराफा व्यापारी सत्यभान सोनी के सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाश उनके घर से 2 लाख 50 हजार रुपए नकद और लाखों के सोने-चांदी के गहने चुरा ले गए थे। मामले में पुलिस ने संदेह के आधार पर रविशंकर विश्वकर्मा, संजीव वर्मा और जगन्नाथ केवट से पूछताछ की। सख्ती से पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी करना कबूल कर लिया।
पुलिस के मुताबिक, रविशंकर विश्वकर्मा पहले भी चोरी के आरोप में गिरफ्तार हो चुका है। हालांकि पुलिस इसका खुलासा नहीं कर सकी कि पुलिस आरोपियों तक कैसे पहुंची।
#सरफ #वयपर #क #घर #चर #म #आरप #गरफतर #लख #हजर #नकद #और #लख #क #सनचद #क #गहन #बरमद #Mauganj #News
#सरफ #वयपर #क #घर #चर #म #आरप #गरफतर #लख #हजर #नकद #और #लख #क #सनचद #क #गहन #बरमद #Mauganj #News
Source link