3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
आमिर खान ने हाल ही में अपनी बुरी आदतों के बारे में बताया है। उन्होंने बताया कि वो अब बस स्मोक करते हैं, दारू पीना छोड़ दिया है। एक्टर ने कहा वो समय की कद्र तब ही करते हैं जब उनके पास कोई फिल्म हो। अपनी पर्सनल लाइफ में वो समय की कद्र नहीं करते।
बहुत ज्यादा इनडिसिप्लिन और आलसी हूं- आमिर
नाना पाटेकर से बातचीत करते हुए आमिर खान ने अपनी बुरी आदतों के बारे में बताया है। नाना ने आमिर से एक सवाल पूछा कि उनको कोई बुरी आदत है? जिसका जबाव देते हुए आमिर ने कहा- मैं बहुत ज्यादा इनडिसिप्लिन और आलसी हूं, फिल्म सेट पर टाइम से जाता हूं, प्रोफेशनल लाइफ में डिसिप्लिन में रहता हूं लेकिन पर्सनल लाइफ में नहीं।
मैं सिगरेट पीता हूं, दारू छोड़ दी है- आमिर
आमिर ने बातचीत में आगे कहा- मैं सिगरेट पीता हूं, अभी दारू छोड़ दी है पहले दारू भी पीता था। पहले जब दारू पीता था तो रात भर पीता था। नाना ने आमिर को बीच में रोकते हुए कहा- कोई आदत गंदी तब होती है जब आप उसको ज्यादा करते हैं।
मैं जो करता हूं वो ज्यादा ही करता रहता हूं- आमिर
आमिर ने जवाब में कहा- हां मेरे साथ दिक्कत क्या है, मैं एक्सट्रीमेस्ट आदमी हूं, मैं जो करता हूं वो ज्यादा ही करता रहता हूं। मुझे इसका रियलाइजेशन है कि ये अच्छी बात नहीं है। मैं खुद भी जानता हूं कि मैं गलत कर रहा हूं। लेकिन मुझसे रुका नहीं जाता। मेरी आदतें बुरी हैं, मैं बहुत ही इनडिसिप्लिन्ड हूं। जब तक फिल्म नहीं आती, मैं डिसिप्लिन्ड नहीं रहता। फिल्म के लिए मैं एकदम डिसिप्लिन्ड हो जाता हूं।
नाना पाटेकर ने दी आमिर को एडवाइस
आमिर का जवाब सुनकर नाना ने उन्हें एडवाइस दी और कहा- फिल्म ही हमारी दवा है। मैं राय देता हूं लगातार फिल्में करता रहा कर।
आमिर ने कहा- मैंने सोचा है कि अब मैं एक साल में एक फिल्म करूंगा, अभी मेरी तीन साल में एक फिल्म आती है।
नाना पाटेकर की फिल्म वनवास 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है
हाल ही में रिलीज हुई नाना की फिल्म वनवास
नाना पाटेकर अपनी फिल्म वनवास को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में उन्होंने एक ऐसे बुजुर्ग का रोल निभाया है, जिसके अपने बच्चे उसे घर से निकाल देते हैं और बनारस की गलियों में भटकने को छोड़ देते हैं। इस फिल्म में नाना पाटेकर के अलावा उत्कर्ष शर्मा, राजपाल यादव, अश्र्विनी कालसेकर और सिमरित कौर भी नजर आई हैं। फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है। फिल्म वनवास 20 दिसंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है।
साल 2025 में आएगी आमिर की फिल्म
साल 2025 में आएगी आमिर की फिल्म
वहीं बात करें आमिर खान की तो वो अपनी अगली फिल्म सितारे जमीन पर की शूटिंग शुरू कर चुके हैं। एक्टर की ये फिल्म साल 2025 में रिलीज होगी। इसके अलावा वो लाहौर 1947 फिल्म भी प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म में सनी देओल, आमिर के बेटे जुनैद खान और साई पल्लवी लीड रोल में होंगे।
Source link
#अपन #बर #आदत #क #लकर #बल #आमर #खन #नन #पटकर #स #बतचत #म #कह #म #बहत #आलस #ह #सगरट #भ #पत #ह #अभ #दर #छड #द #ह
2024-12-26 01:00:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Faamir-khan-conversation-with-nana-patekar-he-spoke-about-his-bad-habits-134182145.html