0

Taaza Khabar का टीजर: भूवन बाम Hotstar की नई सीरीज में बनेंगे सफाई कर्मचारी, करेंगे एक्शन

नई हॉटस्टार स्पेशल ताजा खबर का फर्स्ट-लुक ट्रेलर आ चुका है। Disney+ Hotstar ने भूवम बाम की कॉमेडी-ड्रामा सीरीज का ट्रेलर पेश कर दिया है। इसमें मुंबई में आधारित सफाई कर्मचारी के ऊपर कहानी बताई गई है। ताजा खबर के साथ यूट्यूबर बाम ने स्ट्रीमिंग सीरीज में पहला कदम रखा है। इसमें क्लास-बेस्ड गरीबी के संघर्षों को उजागर किया गया है, इसे चुटकीले लिहाज में पेश किया है। हॉटस्टार की यह वेब सीरीज कब रिलीज होगी इसका पता नहीं है। ताजा खबर को आंशिक तौर से बाम के अपने ही प्रोडक्शन लेबल BBKV के तहत बनाया गया है। 

ताजा खबर का ट्रेलर बाम के वॉइसओवर से शुरू होता है।  उसमें बाम अपनी मां द्वारा दी गई सीख के बारे में बता रहा है कि कैसे एक इंसान की किस्मत 3 नींव पर टिकी होती है: घर, घोड़ा और औरत। लेकिन मुख्य करैक्टर वस्या, जिसका किरदार बम अदा कर रहा है कि परिस्थिति बिलकुल अलग तरीके से बयान की गई है। ताजा खबर के ट्रेलर में प्लाट के बारे में ज्यादा जानकारी रिवील नहीं की गई है। इसके बारे में फिलहाल इतना ही पता है कि यह मुंबई के गरीबी-ग्रस्त क्षेत्रों से है, जहां वो सफाई कार्यकर्ता के रूप में काम करता है। क्विक शॉट्स में उसे गुंडों से लड़ते हुए और कई जगह मिर्जापुर फेम श्रिया पिलगाउंकर से रोमांस करते हुए देखा जा सकता है। 

हालांकि, ‘ताजा खबर’ टाइटल रखने के पीछे कोई ऐसा कारण नहीं है। ऐसा पहले बताया गया था कि वस्या के पास कुछ जादुई पावर होंगी, खासकर के चमत्कार, जिसकी मदद से वो अपने और अपने परिवार की हालत में सुधार करेगा। बम ने एक स्टेटमेंट में कहा कि ”Disney+ Hotstar के साथ मैंने अपने करियर में नया मुकाम हासिल किया है। इसमें मैं एक ऐसी कहानी में आया हूं जिसमें एक्शन, इमोशन और जीवन की कॉमेडी भी है। वस्या की कहानी में समाज की विडंबनाओं को इस तरह से सामने लाया गया है कि इससे देखने वाले भी सोचेंगे कि किस तरह चमत्कार और जादू होते हैं। इसी के साथ यह किरदार मेरे द्वारा पहले किए गए सभी किरदारों से अलग है”

ताजा खबर के डायरेक्टर हिमांक गौर हैं। बाम के साथ (2021 में आए ढिंढोरा, जो अब BB Ki Vines यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है के बाद) यह उनका दूसरा कोलैबोरेशन है।  ताजा खबर में जेडी चक्रवर्ती, देवेन भोजानी, और प्रथंबेश परब भी हैं। फिलहाल,ताजा खबर की रिलीज को लेकर कोई जानकारी नहीं है। यह सीरीज Disney+ Hotstar पर स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी।

 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Taaza #Khabar #क #टजर #भवन #बम #Hotstar #क #नई #सरज #म #बनग #सफई #करमचर #करग #एकशन
2022-09-08 12:25:43
[source_url_encoded