कोलंबिया यूनिवर्सिटी में कंप्यूटर साइंस प्रोग्राम के अंडरग्रैजुएट स्टूडेंट गेबे गुआ ने इस टॉपिक पर रिसर्च टीम को देखा। उनके साथ बफेलो यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर वेन्याओ जू भी शामिल थे। यह स्टडी साइंस एडवांसेज जर्नल में पब्लिश हुई है और फिंगरप्रिंट्स को लेकर अबतक की सोच से अलग है।
रिसर्च के दौरान यह सामने आया कि हरेक फिंगरप्रिंट यूनीक नहीं होता। अलग-अलग उंगलियों के फिंगरप्रिंट में भी समानताएं होती हैं। रिसर्चर्स का मानना है कि एआई टूल ने पारंपरिक तकनीकों के मुकाबले उंगलियों के फिंगरप्रिंट्स को अलग तरह से एनालाइज किया है। एआई ने उंगली के बीच में लकीरों की दिशा पर फोकस किया है।
रिसर्च से जुड़े लेखकों का कहना है कि उनका डेटा बायस्ड हो सकता है, लेकिन यह फिंगरप्रिंट्स को लेकर नई जानकारियां खोजने के लिए उत्साहित करता है। इस तरह के टूल कई तरह की जांच में मदद कर सकते हैं। यह जानने में मदद कर सकते हैं कि घटना वाली जगह मिले उंगलियों के निशान और आरोपी की उंगलियों के निशानों में क्या समानता या फर्क है।
Source link
#न #खल #बड #रज #एक #जस #ह #सकत #ह #लग #क #उगलय #क #नशन
2024-01-18 11:36:12
[source_url_encoded