उमरिया जिले में धान उपार्जन को लेकर अधिकारियों ने सख्ती दिखाई है। कलेक्टर सहित अधिकारी धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण कर किसानों से बात कर रहे हैं। किसानों को परेशानी ना हो इस बात को लेकर खरीदी केंद्र प्रभारियों को निर्देश दिए हैं।
.
डिप्टी कलेक्टर और जिला आपूर्ति अधिकारी मीनांक्षी इंगले ने गुरुवार को बताया कि जिले में 42 धान खरीदी केन्द्रों के माध्यम से 10192 किसानों से 59 हजार 870.6 मैट्रिक टन धान की खरीदी की गई है। जिले में पंजीकृत किसानों की संख्या 24073 है। जिले में धान विक्रय के लिए 20464 किसानों ने स्लॉट की बुकिंग कराई है। उपार्जित धान के परिवहन की मात्रा 26069 मी. टन है।
#उमरय #म #हजर #मटरक #टन #धन #खरद #हजर #कसन #न #बच #उपज #करड #रश #क #कसन #क #खत #म #डल #Umaria #News
#उमरय #म #हजर #मटरक #टन #धन #खरद #हजर #कसन #न #बच #उपज #करड #रश #क #कसन #क #खत #म #डल #Umaria #News
Source link