टीकमगढ़ शहर में वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में रैली का आयोजन किया गया। शाम 6 बजे सिविल लाइन रोड स्थित संस्कार स्कूल से रैली की शुरुआत की गई। यात्रा में गुरु गोविंद सिंह के बच्चों की शहादत की झांकी सजाई गई। रास्ते में लोगों ने फूल बरसाकर शहादत को नमन कि
.
गुरु नानक संस्कार किड्स स्कूल के डायरेक्टर इंद्रपाल सिंह ओबेरॉय ने बताया कि देश में हर साल 26 दिसंबर को वीर बाल दिवस मनाया जाता है। यह दिन सिखों के दसवें गुरु गुरु गोबिंद सिंह जी के चार वीर पुत्रों के अद्वितीय बलिदान और साहस के प्रति सम्मान जताने के लिए मनाया जाता है। धर्म और मानवता की रक्षा के लिए जब उन्होंने अपने प्राण न्योछावर किए, तब साहिबजादा जोरावर सिंह की उम्र मात्र 9 साल और साहिबजादा फतेह सिंह की उम्र मात्र 6 साल थी।
वीर बाल दिवस के उपलक्ष्य में निकली यात्रा के दौरान साहिबजादा की झांकी सजाई गई।
यात्रा सिविल लाइन रोड से मिश्रा तिराहा, सेल सागर चौराहा, नजरबाग, गांधी चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा होते हुए गुरुद्वारा पहुंची। रास्ते में जगह-जगह लोगों ने फूलों की वर्षा कर गुरु गोविंद सिंह के बच्चों की शहादत को याद किया।
इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष अमित नुना, पूर्व विधायक राकेश गिरी, भाजयुमो जिलाध्यक्ष अभय यादव, प्रतेंद्र सिंघई, आशुतोष भट्ट, बंटी रावत, विवेक चौरसिया, शशांक तिवारी, मिंटू यादव, शिवम पोरवाल, सनी सिंधी, दीपू ताम्रकार सहित बड़ी संख्या में शहर के लोग मौजूद रहे।
#टकमगढ #म #वर #बल #दवस #पर #नकल #रल #गर #गवद #सह #क #बचच #क #शहदत #क #यद #कय #लग #न #रसत #म #क #फल #क #वरष #Tikamgarh #News
#टकमगढ #म #वर #बल #दवस #पर #नकल #रल #गर #गवद #सह #क #बचच #क #शहदत #क #यद #कय #लग #न #रसत #म #क #फल #क #वरष #Tikamgarh #News
Source link