0

सोनेवानी रेस्टहाउस के चौकीदार की गला दबाकर की गई हत्या: हत्या का केस दर्ज, पुलिस ने पूछताछ के लिए कुछ संदेहियों को पकड़ा – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट जिले के लालबर्रा के सोनेवानी रेस्ट हाउस में अस्थायी चौकीदार संजय कुमरे की गला दबाकर हत्या की गई है। हालांकि पुलिस को अभी पीएम रिपोर्ट नहीं मिली है। मामले में पुलिस कुछ संदेहियों से पूछताछ कर रही है।

.

दरअसल, दक्षिण सामान्य वनमंडल परिक्षेत्र लालबर्रा के तहत आने वाले वन्यप्राणी अनुभव क्षेत्र वनग्राम सोनेवानी निवासी संजय कुमरे सोनेवानी रेस्ट हाउस में अस्थायी कर्मी के रूप में चौकीदारी करता था, जिसका शव 25 दिसंबर को संदिग्ध हालात में मिला था।

मृतक के चेहरे और गले के नीचे घाव के निशान से उसकी हत्या की आशंका जताई गई थी, जिसके एक दिन बाद पुलिस ने माना की संजय कुमरे की संदेहास्पद मौत हत्या है और वह उसकी जांच कर रही है।

हालांकि पुलिस को संजय कुमरे हत्याकांड में कोई सुराग नहीं लगा है। एसडीओपी अभिषेक चौधरी ने बताया कि पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

#सनवन #रसटहउस #क #चकदर #क #गल #दबकर #क #गई #हतय #हतय #क #कस #दरज #पलस #न #पछतछ #क #लए #कछ #सदहय #क #पकड़ #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#सनवन #रसटहउस #क #चकदर #क #गल #दबकर #क #गई #हतय #हतय #क #कस #दरज #पलस #न #पछतछ #क #लए #कछ #सदहय #क #पकड़ #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link