दूल्हे को झांसा देकर नगदी और जेवरात लेकर फरार हुई लुटेरी दुल्हन के साथी को गंज पुलिस ने गिरफ्तार किया। दुल्हन और उसके चार साथियों ने देवास निवासी एक युवक से शादी के नाम पर ठगी की थी।
.
गंज टीआई अरविंद कुमरे ने बताया कि 30 अगस्त को बैतूल के सुरेंद्र यादव ने देवास जिले के हॉट पिपलिया निवासी धर्मेंद्र बागवान की शादी तय करने के बहाने उसे बैतूल बुलाया। सुरेंद्र यादव और उसके साथियों ने धर्मेंद्र के परिवार को विश्वास में लेकर उनसे 1 लाख 40 हजार रुपये ऐंठे और फिर कथित दुल्हन सीमा यादव शादी के बाद रास्ते से फरार हो गई। इस मामले में दूल्हे धर्मेंद्र के रिश्तेदार राजेश मंसुरिया ने 8 सितंबर को एफआईआर दर्ज कराई थी।
ऐसे हुई थी ठगी
सुरेंद्र यादव और उसके साथी राजा उर्फ चंद्रशेखर, सावित्री अहाके ने राजेश मंसूरिया को बैतूल के कालापाठा स्थित रमेश सूर्यवंशी के घर बुलाया। वहां, सीमा यादव नाम की युवती को दुल्हन के रूप में पेश किया गया। आधार कार्ड दिखाने और युवती से मिलवाने के बाद शादी के नाम पर सुरेंद्र यादव ने दूल्हे से डेढ़ रुपए मांगे। दूल्हे ने 1 लाख रुपए नकद और 40 हजार 500 रुपए फोन पे के जरिए सुरेंद्र को दिए।
इसके बाद बैतूल कोर्ट के पास एक वकील के जरिए सीमा यादव और धर्मेंद्र बागवान के बीच लिव-इन-रिलेशनशिप का एक एग्रीमेंट तैयार किया गया। एग्रीमेंट के बाद दुल्हन को मंगलसूत्र और चांदी की पायल पहनाई गई। विवाह प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी लोग टवेरा गाड़ी से हाटपिपलिया (देवास) के लिए रवाना हुए।
रास्ते में शंकर ढाबा (चिरापाटला) पर रुकते समय सीमा यादव ने बाथरूम जाने का बहाना किया और एक अज्ञात व्यक्ति के साथ स्कूटर पर बैठकर वहां से भाग गई। दूल्हे के परिवार ने लड़की की तलाश की, लेकिन वह नहीं मिली।
अब तक नहीं मिली दुल्हन
गंज पुलिस ने इस मामले में गुरुवार को फरार आरोपी राजा (39) उर्फ चंद्रशेखर पिता विष्णु पोर्टभोडे निवासी लोहिया वार्ड, गंज को गिरफ्तार कर लिया। जबकि पुलिस इसके पहले तीन आरोपी सुरेंद्र (32) उर्फ बंडू पिता रामकिशन यादव निवासी ग्राम नांदा, भीमपुर, रमेश (63) पिता सुकू सूर्यवंशी निवासी कालापाठा, सावित्री (30) पति रामशंकर अहाके (30) निवासी अर्जुन नगर, बैतूल को गिरफ्तार कर चुकी है। कथित दुल्हन अब तक फरार है।
#लटर #दलहन #क #सथ #चथ #सथ #भ #गरफतर #चर #महन #बद #भ #दलहन #फररशद #क #बद #रसत #सह #गई #थ #फरर #Betul #News
#लटर #दलहन #क #सथ #चथ #सथ #भ #गरफतर #चर #महन #बद #भ #दलहन #फररशद #क #बद #रसत #सह #गई #थ #फरर #Betul #News
Source link