छत्रीपुरा क्षेत्र में चाइनीज मांझे से बर्तन व्यापारी की पत्नी का गला कट गया। महिला के गले में 22 टांके लगे हैं। वह पति के साथ स्कूटर से जा रही थी, तभी रास्ते में हादसा हो गया। पुलिस ने विकास वर्मा की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
.
व्यापारी वर्मा ने बताया कि वे पत्नी रीना वर्मा (35) के साथ जा रहे थे। छत्रीपुरा थाने के निकट अचानक पत्नी के गले में मांझा अटका और वह चिल्लाई। उन्होंने गाड़ी रोकी तो देखा कि पत्नी का गला कट गया है। वे उसे अस्पताल लेकर गए। पत्नी गले में 22 टांके लगे।
इसके बाद वे छत्रीपुरा थाने गए और शिकायत दर्ज कराई। उनका कहना है कि शिकायत इसलिए दर्ज कराई, ताकि चाइनीज मांझे के खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करे, जिससे किसी और के साथ ऐसी घटना न हो। इससे पहले महू में पीथमपुर रोड पर बाइक सवार दो लोगों के साथ भी इसी तरह की घटना हो चुकी है। अचानक मांझा गले पर आने पर आगे वाला व्यक्ति झुक गया तो पीछे बैठे व्यक्ति के होंठ कट गए। उसे भी 20 टांके आए थे।
#वयपर #क #शकयत #पर #अजञत #क #खलफ #कस #दरज #इदर #म #चइनज #मझ #स #महल #क #गल #कट #टक #आए #Indore #News
#वयपर #क #शकयत #पर #अजञत #क #खलफ #कस #दरज #इदर #म #चइनज #मझ #स #महल #क #गल #कट #टक #आए #Indore #News
Source link