0

रायशुमारी; लिफाफे में बंद कर भोपाल पहुंचाए नाम – Ujjain News

भाजपा नगराध्यक्ष के लिए गुरुवार देर शाम को पार्टी कार्यालय लोकशक्ति भवन पर गहमागहमी के बीच रायशुमारी हुई। रात तक चली इस रायशुमारी में जिला निर्वाचन अधिकारी श्यामसुंदर शर्मा ने अपेक्षित भाजपाइयों से वन-टू-वन चर्चा की। पर्यवेक्षक के रूप में विधायक भगवा

.

रायशुमारी की प्रक्रिया में प्रत्येक भाजपाई को एक-एक पर्ची दी गई। इसमें उनसे अध्यक्ष के लिए तीन-तीन नाम लिखवाए गए। अंत: में शर्मा ने लिफाफे में बंद कर उक्त नामों की पैनल पार्टी के प्रदेश कार्यालय भोपाल पहुंचाई। वहीं से नए अध्यक्ष के नाम की घोषणा 31 दिसंबर के पहले होगी। पूरी संभावना वर्तमान नगर जिला महामंत्री संजय अग्रवाल के अध्यक्ष बनने की है। बावजूद यदि इस नाम पर यदि सहमति नहीं बनी तो रवि सोलंकी, धनंजय शर्मा या फिर अमित श्रीवास्तव में से किसी एक नाम पर भी विचार हो सकता है। इनके अलावा अध्यक्ष के लिए दावेदारों में जगदीश पांचाल, सत्यनारायण खोईवाल, बादल सिंह, आनंदसिंह खींची आदि भी शामिल रहे हैं।

रायशुमारी में संगठन द्वारा तय श्रेणी के तहत नव निर्वाचित मंडल अध्यक्ष, मंडल प्रतिनिधि, जीते-हारे विधायक व पूर्व विधायक, सांसद लोकसभा व राज्यसभा एवं पूर्व सांसद, संगठन संभाग प्रभारी व जिला प्रभारी, वर्तमान जिलाध्यक्ष व पूर्व जिलाध्यक्ष, जिला पंचायत अध्यक्ष-उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने हिस्सा लिया।

#रयशमर #लफफ #म #बद #कर #भपल #पहचए #नम #Ujjain #News
#रयशमर #लफफ #म #बद #कर #भपल #पहचए #नम #Ujjain #News

Source link