मुंबई4 मिनट पहलेलेखक: आशीष तिवारी
- कॉपी लिंक
एक्टर सोनू सूद अपकमिंग फिल्म फतेह के जरिए डायरेक्शन में डेब्यू करने जा रहे हैं। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है। यहां तक कि लीड रोल में भी सोनू ही नजर आएंगे। फिल्म 10 जनवरी, 2025 को रिलीज होगी।
फिल्म की रिलीज से पहले सोनू सूद ने दैनिक भास्कर से बातचीत की है। सोनू के मुताबिक, फतेह का एक्शन सीक्वेंस इंडस्ट्री में एक नया बेंचमार्क साबित करेगा। फिल्म का एक्शन डिजाइन करने के लिए बाहर से लोग बुलाए गए थे।
सोनू ने कहा कि वे जैसी फिल्म का हिस्सा बनना चाहते थे, वैसी मूवीज बन ही नहीं पा रही थीं। इसी वजह से उन्होंने खुद डायरेक्शन की जिम्मेदारी संभाली।
सोनू सूद के साथ बातचीत पढ़िए..
सवाल- आप पहली बार डायरेक्टर के रोल में नजर आ रहे हैं, क्या फीलिंग्स हैं? जवाब– दो-ढाई साल में खूब मेहनत हुई है। लिखने से लेकर फिल्म के हर बिंदु पर काफी बारीकी से काम किया गया है। मैंने सोच लिया था कि ऐसी एक्शन फिल्म बनाऊंगा जो कभी नहीं बनी हो। हिंदुस्तान भी गर्व से कहे कि ऐसी एक्शन फिल्म पहले कभी नहीं बनी।
सवाल- क्या आपके लायक फिल्में नहीं बन रही थीं, इसलिए खुद डायरेक्शन में उतरना पड़ा? जवाब– कई बार खुद की कहानी खुद के कलम से लिखनी पड़ती है। मैं जैसी फिल्म चाहता था, वह बन नहीं पा रही थी। ऐसा फील हो रहा था कि मैं जो कर सकता हूं, वह मुझसे कराया नहीं जा रहा। यही सोचकर मैंने खुद ही फिल्म बनाने की जिम्मेदारी उठाई।
स्टोरी की राइटिंग और डायरेक्शन दोनों सोनू ने किया है।
सवाल- आप फिल्मों में डायलॉग्स पर भी काफी इनपुट देते हैं, इसका क्रेडिट क्यों नहीं लेते? जवाब- डायलॉग्स के जरिए ही हम सही तौर पर ऑडियंस से कनेक्ट कर पाते हैं। डायलॉग्स ऐसे होने चाहिए, जो गली-चौराहे के बच्चे भी समझ जाएं और उससे रिलेट कर पाएं। फतेह देखने के बाद आप निजी जीवन में उसके डायलॉग्स बोलते फिरेंगे।
सवाल- आपने फिल्म के म्यूजिक पर भी काफी ध्यान दिया है, संगीत की समझ कहां से लाते हैं? जवाब– म्यूजिक ऐसा होना चाहिए, जो फिल्म की सीक्वेंस के साथ मैच हो जाए। मैंने फतेह में अरिजीत सिंह, हनी सिंह, विशाल मिश्रा, बी प्राक और जुबिन नौटियाल जैसे इस वक्त के सबसे बड़े सिंगर्स से गाने गंवाए हैं।
सोनू के साथ फिल्म में जैकलीन फर्नांडीज भी लीड रोल में हैं।
सवाल- फतेह के एक्शन की तुलना इंटरनेशनल फिल्मों से की जा रही है, कुछ लोग जॉन विक से मिला रहे हैं? जवाब- मैंने इतने सालों तक एक्शन फिल्में की हैं, लेकिन हमेशा लगता था कि कुछ मिसिंग है। कई बार सोचता था कि हम आखिर इंटरनेशनल लेवल का एक्शन क्यों नहीं दिखा पाते हैं। शायद प्रोडक्शन कॉस्ट और विजन ही सबसे बड़ा मसला है। मैंने फतेह के लिए एक्शन सीन्स को प्रॉपर डिजाइन किया। साथ ही पेपर पर हर एक्शन सीन्स की डिटेलिंग भी की थी।
फिल्म में साढ़े तीन मिनट का नॉनस्टॉप एक्शन देखने को मिलेगा। उसमें एक कट नहीं दिखेगा। जुरासिक पार्क, फास्ट एंड फ्यूरियस और कैप्टन मार्वेल जैसी बड़ी हॉलीवुड फिल्मों का एक्शन डिजाइन करने वाली टीम को बुलाकर उनसे काम लिया है। एक्शन सीन्स को शूट करने के लिए साउथ अफ्रीका और मैक्सिको से टीम आई थी। मुझे लगता है कि फतेह का एक्शन एक बेंचमार्क साबित करेगा।
Source link
#सन #सद #बल #एकशन #म #बचमरक #सबत #हग #फतह #फलम #म #सढ #तन #मनट #क #अनकट #एकशन #सकवस #इसक #लए #बहर #स #टम #बलई #गई
2024-12-27 00:30:00
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Ffateh-movie-sonu-sood-interview-action-134188037.html