0

ग्वालियर में वर्चस्व की लड़ाई में फायरिंग: तीन महीने से फरार आरोपी ने न्यायालय में किया आत्मसमर्पण, रिमांड पर पूछताछ शुरू – Gwalior News

ग्वालियर के पुरानी छावनी थाने का फाइल फोटो

ग्वालियर में वर्चस्व की लड़ाई के दौरान दुश्मनों पर गोली चलाने वाले आरोपी को पुरानी छावनी थाना पुलिस ने न्यायालय से औपचारिक गिरफ्तारी के बाद हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। आरोपी बिट्टू सिकरवार उर्फ अर्जुन सिकरवार की तलाश में पुलिस लगातार दबिश द

.

पुलिस के बढ़ते दबाव के कारण आरोपी गुरुवार शाम न्यायालय में पेश हुआ, जहां पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

फायरिंग की घटना पर कार्रवाई

पुरानी छावनी थाना प्रभारी क्षमा राजौरिया ने बताया कि तीन महीने पहले दो पक्षों के बीच आमने-सामने फायरिंग हुई थी, जिसमें कुछ लोग घायल हुए थे। इस घटना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। संदीप भदौरिया की शिकायत पर मोहित सिकरवार, मनोज सिकरवार, अरविन्द सिकरवार और बिट्टू सिकरवार पर मामला दर्ज हुआ था।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मोहित, मनोज और अरविन्द सिकरवार को गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन बिट्टू सिकरवार फरार हो गया था।

लंबे समय से चकमा दे रहा था आरोपी

पुलिस ने पिछले तीन दिनों में आरोपी के ठिकानों और रिश्तेदारों के घर पर दबिश बढ़ा दी थी। दबाव के चलते आरोपी न्यायालय में पेश होने पहुंचा। पुलिस को जानकारी मिलते ही टीम ने न्यायालय पहुंचकर उसे औपचारिक रूप से गिरफ्तार कर लिया।

रिमांड पर आरोपी से पूछताछ शुरू

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे रिमांड पर लिया गया। अब पुलिस उससे पूछताछ कर रही है, ताकि घटना से जुड़े अन्य पहलुओं और संभावित सहयोगियों का खुलासा किया जा सके।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fgwalior%2Fnews%2Ffiring-in-the-battle-for-supremacy-in-gwalior-134191347.html
#गवलयर #म #वरचसव #क #लडई #म #फयरग #तन #महन #स #फरर #आरप #ननययलय #म #कय #आतमसमरपण #रमड #पर #पछतछ #शर #Gwalior #News