ज्योतिरादित्य सिंधिया की फाइल फोटो।
गंभीर वित्तीय संकट का सामना कर रहे शिवपुरी जिला सहकारी बैंक की मदद के लिए अब केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बड़ी पहल की है। सिंधिया ने मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को पत्र लिखकर बैंक को अतिशीघ्र आर्थिक सहायता देने की मांग की है।
.
आर्थिक मदद से अमानतदारों को उनकी जमा राशि लौटाई जा सकेगी और क्षेत्र के किसानों की लेनदेन प्रक्रिया शुरू हो पाएगी। सिंधिया ने अपने पत्र के साथ शिवपुरी कलेक्टर के पत्र को संलग्न करते हुए इस संकट को हल करने के लिए बैंक की अंशपूंजी 142.31 करोड़, ब्याज माफी योजना के तहत शेष राशि 14.46 करोड़ एवं सामान्य बैंक लिमिट के लिए 70 करोड़ की सहायता राशि प्रदान करने की मांग उठाई है।
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग केंद्रीय मंत्री ने बैंक की खराब माली हालत पर जोर देते हुए लिखा कि बैंक पर क्षेत्र के किसानों की गहरी निर्भरता है, विशेष रूप से खाद, बीज और कृषि आवश्यकताओं की आपूर्ति के लिए। वर्तमान वित्तीय संकट ने किसानों के बीच गंभीर चिंता और असुरक्षा का माहौल पैदा कर दिया है, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति पर संकट गहरा गया है और आजीविका पर भारी दबाव पड़ रहा है।
इसके साथ ही उन्होंने बैंक में वित्तीय अनियमितता एवं गबन करने वाले दोषियों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है।
#जल #सहकर #बक #क #बचन #आग #आए #सधय #सएम #क #पतर #लखकर #मग #आरथक #सहयत #वततय #सकट #स #जझ #रह #ह #शवपर #शख #Shivpuri #News
#जल #सहकर #बक #क #बचन #आग #आए #सधय #सएम #क #पतर #लखकर #मग #आरथक #सहयत #वततय #सकट #स #जझ #रह #ह #शवपर #शख #Shivpuri #News
Source link