विधायक गायत्रीराजे ने कहा- ये आमंत्रित पूरे देवास विधानसभा के लिए है।
देवास में गुरुवार देर शाम निरंजनी अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशनंद गिरी महाराज विधायक गायत्रीराजे पवार के निवास पहुंचे। विधायक पवार और उनके पुत्र विक्रमसिंह पवार ने उनका स्वागत किया। इस दौरान आतिशबाजी भी की गई।
.
स्वामी कैलाशनंद गिरी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के प्रयाग में 2025 में महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। उन्होंने महाकुंभ का आमंत्रण देने के लिए देवास का दौरा किया। ये महाकुंभ 144 साल बाद आयोजित हो रहा है।
पूरे देवास को महाकुंभ में आने का आमंत्रण है- विधायक विधायक गायत्रीराजे पवार ने कहा कि, ये हमारे लिए बड़े सौभाग्य की बात है कि निरंजनी अखाड़े के पीठाधीश देवास पहुंचे। महाराजजी ने हमें और हमारे परिवार को ही नहीं, बल्कि पूरे देवास विधानसभा को महाकुंभ में आने का आमंत्रण दिया है। ये हमारे लिए गौरव का पल हैं। इस मौके पर भाजपा के अन्य नेता भी मौजूद थे।
विधायक पवार और उनके पुत्र विक्रमसिंह पवार ने स्वामी कैलाशनंद गिरी महाराज का स्वागत किया।
#नरजन #अखड #क #पठधश #क #दवस #दर #सवम #कलशनद #गर #न #वधयकनवस #पहचकर #दय #महकभ #क #नमतरण #Dewas #News
#नरजन #अखड #क #पठधश #क #दवस #दर #सवम #कलशनद #गर #न #वधयकनवस #पहचकर #दय #महकभ #क #नमतरण #Dewas #News
Source link