0

मनमोहन सिंह के निधन पर इंडस्ट्री में शोक की लहर: सनी देओल, संजय दत्त से लेकर चिरंजीवी ने दी श्रद्धांजिल, स्वरा ने शेयर किया किस्सा

11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह का 92 साल की उम्र में गुरुवार रात निधन हो गया। देश समेत फिल्म इंडस्ट्री में भी शोक की लहर है। सनी देओल, संजय दत्त, चिरंजीवी समेत कई सेलेब्स ने उन्हें श्रद्धांजलि दी, वहीं स्वरा भास्कर ने मनमोहन सिंह से जुड़ा कॉलेज का किस्सा शेयर किया है। जब उन्होंने अपने ही खिलाफ प्रदर्शन करने वाले स्टूडेंट्स को सस्पेंड होने से बचाया था।

चिरंजीवी ने मनमोहन सिंह के साथ तस्वीर शेयर कर लिखा है, वित्त मंत्री के रूप में उनका दूरदर्शी और खेल बदलने वाला योगदान और फिर भारत के 13वें प्रधानमंत्री के रूप में लगातार दो कार्यकाल तक उनका बेहद सफल कार्यकाल इतिहास में दर्ज रहेगा। मैं उनके जैसे दिग्गज नेता के कार्यकाल के दौरान संसद सदस्य और पर्यटन राज्य मंत्री के रूप में कार्य करके खुद को गौरवान्वित और भाग्यशाली महसूस करता हूं। मैं उनके साथ अपनी बातचीत और उनसे मिली प्रेरणा और ज्ञान को हमेशा याद रखता हूं। यह हमारे देश के लिए बहुत बड़ी क्षति है।’ उनके परिवार और उनके असंख्य प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ। आपकी आत्मा को शांति दे मनमोहन जी।

सनी देओल ने लिखा, भारत के आर्थिक उदारीकरण को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले दूरदर्शी नेता डॉ. मनमोहन सिंह के निधन से मुझे गहरा दुख हुआ है। राष्ट्र के विकास में उनकी बुद्धिमत्ता, निष्ठा और योगदान को हमेशा याद किया जाएगा।

संजय दत्त ने लिखा, डॉ. मनमोहन सिंह जी के निधन से गहरा दुख हुआ। भारत के लिए उनके योगदान को कभी नहीं भुलाया जाएगा।

स्वरा भास्कर ने मनमोहन सिंह के लिए लिखा, मुझे याद है जब मनमोहन सिंह जेएनयू आए थे। मैं एक स्टूडेंट थी। मुझे लगता है उस समय सिंगू नंदीग्राम हुआ था या शायद यह छत्तीसगड़ में एक नक्सल विरोधी ऑपरेशन हुआ था। कैंपस में विरोध प्रदर्शन की बात हो रही थी। काफी सिक्योरिटी थी, लेकिन वामपंधी छात्र संगठनों AISU, DSU ने कैंपस में काले झंडे लटका दिए और नारेबाजी, काले झंडे दिखाकर प्रधानमंत्री के भाषण को रोकने की कोशिश कामयाब रही। उन स्टूडेंट को तुरंत हटाया गया और निष्कासन नोटिस दिया गया।

आगे स्वरा ने कहा, हमने कुछ दिनों बाद सुना था कि पीएमओ ने वाइस चांसलर को कॉल कर अनुरोध किया था कि छात्रों को निष्कासित न किया जाए, क्योंकि वो विरोध करने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार के अंतर्गत हैं। आज की भारतीय राजनीति, नेतृत्व और राजनीतिक माहोल में कितना विरोधाभास है। यह इस का सबूत है कि मनमोहन सिंह एक महान प्रधानमंत्री क्यों थे।

अनुपम खेर ने एक वीडियो शेयर कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। साथ ही उन्होंने लिखा, पूर्व प्रधानमंभी डॉक्टर मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर गहरा दुख हुआ। मैंने फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के लिए उन्हें डेढ़ साल तक पढ़ा है। मुझे लगता है कि मैंने इतना समय उनके साथ बिताया है। वह स्वाभाविक रूप से एक अच्छे व्यक्ति थे। वो बेहद ईमानदार, महान इकॉनोमिस्ट और बेहद विनम्र थे। कुछ लोग कह सकते हैं कि वो चालाक राजनेता नहीं थे। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदना। ओम शांति।

इन सेलेब्स ने भी दी श्रद्धांजिल-

Source link
#मनमहन #सह #क #नधन #पर #इडसटर #म #शक #क #लहर #सन #दओल #सजय #दतत #स #लकर #चरजव #न #द #शरदधजल #सवर #न #शयर #कय #कसस
2024-12-27 07:40:18
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fwave-of-mourning-in-the-industry-on-the-demise-of-manmohan-singh-sunny-deol-sanjay-dutt-react-134192075.html