0

रूस के फॉरेन ट्रेड में बिटकॉइन के इस्तेमाल को रोकेगा यूक्रेन

बहुत से पश्चिमी देशों की ओर से रूस पर लगााए गए कड़े प्रतिबंधों का दायरा बढ़ सकता है। हाल ही में रूस ने बताया था कि इंटरनेशनल पेमेंट्स के लिए वह Bitcoin का इस्तेमाल कर रहा है। यूक्रेन पर हमले की वजह से इसे कड़ी पाबंदियों का सामना करना पड़ रहा है। यूक्रेन ने कहा है कि इंटरनेशनल ट्रेड के लिए रूस के बिटकॉइन के इस्तेमाल पर रोक लगवाएगा। 

हाल ही में बिटकॉइन ने 1,08,000 डॉलर से अधिक का नया हाई लेवल बनाया था। हालांकि, इसके बाद से बिटकॉइन का प्राइस काफी घटा है। इस सप्ताह की शुरुआत में रूस के फाइनेंस मिनिस्टर Anton Siluanov ने बताया था कि पश्चिमी देशों के प्रतिबंधों से बचने के लिए रूस की कंपनियां क्रिप्टोकरेंसी का इस्तेमाल कर रही हैं। यूक्रेन के प्रेसिडेंट Volodymyr Zelenskyy के एडवाइजर, Vladyslav Vlasiuk ने बताया था कि उनके देश ने अपने इंटरनेशनल पार्टनर्स को इस वर्ष की शुरुआत में रूस की इस योजना के बारे में सतर्क किया था। क्रिप्टो में पेमेंट्स को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं। 

रूस की कंपनियां बिटकॉइन के अलावा इंटरनेशनल पेमेंट्स के लिए Tether जैसे स्टेबलकॉइन्स का भी इस्तेमाल कर रही हैं। हाल ही में रूस ने कानून में बदलाव कर पश्चिमी देशों की पाबंदियों से निपटने के लिए क्रिप्टोकरेंसीज के इस्तेमाल की अनुमति दी थी। रूस के फाइनेंस मिनिस्टर Anton Siluanov ने बताया था, “रूस में माइन किए गए बिटकॉइन्स का इस्तेमाल करने की अनुमति दी गई है।” बिटकॉइन की माइनिंग करने वाले प्रमुख देशों में भी रूस शामिल है। Siluanov ने कहा था, “इस प्रकार की ट्रांजैक्शंस हो रही हैं। हमारा मानना है कि इसे बढ़ाया जाना चाहिए।” उनका कहना था कि भविष्य में डिजिटल करेंसीज में इंटरनेशनल पेमेंट्स की जा सकती हैं। 

इस महीने की शुरुआत में रूस के प्रेसिडेंट Vladimir Putin ने कहा कि अमेरिका की मौजूदा सरकार अमेरिकी डॉलर का राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल कर इसकी भूमिका को घटा रही है। इस वजह से बहुत से देशों को अन्य एसेट्स का रुख करना पड़ रहा है। उन्होंने इस प्रकार के एसेट्स में बिटकॉइन का उदाहरण दिया था। पुतिन का कहना था कि बिटकॉइन को कोई रेगुलेट नहीं कर सकता। क्रिप्टोकरेंसीज की माइनिंग करने वाले प्रमुख देशों में भी रूस शामिल है। 

 

भारतीय एक्सचेंजों में क्रिप्टोकरेंसी की कीमतें

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Crypto, Russia, Demand, Bitcoin, Market, Trade, Vladimir Putin, Government, Social Media, Ukraine, Tether, Mining, Transactions, Prices

संबंधित ख़बरें

Source link
#रस #क #फरन #टरड #म #बटकइन #क #इसतमल #क #रकग #यकरन
2024-12-27 08:57:28
[source_url_encoded