युवाओं ने एएसआई के समर्थन में एएसपी को ज्ञापन सौंपा।
दमोह जिले के बांदकपुर चौकी में पदस्थ रहे एएसआई राजेंद्र मिश्रा के ट्रेन हादसे में हाथ गंवाने के बाद युवाओं ने उनके आउट ऑफ टर्न प्रमोशन की मांग की है। शुक्रवार दोपहर सभी युवा एसपी कार्यालय पहुंचे। यहां एसपी श्रुत कीर्ति सोमवंशी के नाम एडिशनल एसपी संदी
.
युवाओं का कहना है कि 10 नवंबर को ड्यूटी के दौरान ट्रेन हादसे में एएसआई राजेंद्र मिश्रा अपना हाथ गंवा चुके हैं। युवाओं ने एडिशनल एसपी मिश्रा से कहा कि एएसआई राजेंद्र मिश्रा एक कर्मठ व्यक्ति है, जो हमेशा ही पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ ड्यूटी निभाते रहे। अपनी कर्तव्य निष्ठा के चलते घटना के दिन भी वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर ड्यूटी निभाने गए थे। इसी दौरान हादसा हो गया।
एएसपी ने ज्ञापन लेने के बाद आश्वासन दिया है कि मामले में नियमसनुसार कार्रवाई की कोशिश की जाएगी।
युवाओं ने एएसआई के समर्थन में ज्ञापन सौंपा।
#दमह #म #ASI #क #आउट #ऑफ #टरन #परमशन #क #मग #यवओ #न #दमह #एसप #क #दय #जञपन #कह #डयट #क #दरन #गवय #थ #हथ #Damoh #News
#दमह #म #ASI #क #आउट #ऑफ #टरन #परमशन #क #मग #यवओ #न #दमह #एसप #क #दय #जञपन #कह #डयट #क #दरन #गवय #थ #हथ #Damoh #News
Source link