समाज के लोगों ने राज्यपाल के नाम एसपी को ज्ञापन दिया है।
जिले के मरार माली समाज के लोग शनिवार को जिला मुख्यालय में एकत्रित हुए और बालाघाट में 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ ज्यादती करने वाले लियाकत अली को मृत्युदंड देने की मांग की। इससे पहले समाज ने रैली निकाली। फिर राज्यपाल के नाम एसपी को ज्ञापन सौंपा है।
.
मरार माली समाज के प्रदेश महामंत्री गजानंद पंचेश्वर ने बताया कि बालाघाट में मरार माली समाज की एक 3 वर्षीय मासूम बच्ची के साथ वहीं के निवासी लियाकत अली ने अश्लील हरकतें की। बालाघाट में पुलिस ने अपराध दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया है।
मरार माली समाज के लोगों ने शहर में निकाली रैली।
इस हैवानियत भरे कृत्य से मरार माली समाज ही नहीं सर्व समाज आहात है। इसलिए मानव समाज के अक्षम्य अपराधी लियाकत अली के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कर मृत्यु दंड दिया जाए।
साथ ही आरोपी के मकान तोड़ने की मांग भी की गई है। ताकि सभ्य मानव समाज में ऐसी वीभत्स घटना की। पुनरावृत्ति ना हो। पुलिस पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने आवेदन को राज्यपाल तक शीघ्र पहुंचने की बात कही है।
महिला भी विरोध दर्ज कराने रैली में शामिल हुईं।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fseoni%2Fnews%2Fmarar-mali-community-took-out-a-rally-in-seoni-134198184.html
#सवन #म #मरर #मल #समज #न #रल #नकल #बलघट #म #बचच #स #जयदत #करन #वल #क #फस #दन #क #मग #Seoni #News