अलीराजपुर में जिला कांग्रेस कमेटी ने शनिवार को देश के पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. मनमोहन सिंह के चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी ओर उनके देशहित में दिए गए योगदान को याद किया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष महेश पटेल, विधायक सेना
.
स्थानीय जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री स्व. डॉ. सिंह को बारी-बारी से श्रद्धांजलि अर्पित कर एक मिनट का मौन धारण किया गया। इस दौरान कांग्रेसियों ने डॉ. मनमोहन सिंह अमर रहे, जब तक सूरज चांद रहेंगा, मनमोहन सिंह तेरा नाम रहेगा जैसे नारे भी लगाए।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेसी वक्ताओं ने कहा कि देश ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. सिंह जैसा एक सच्चा देशभक्त, महान अर्थशास्त्री, ईमानदार और सादगी का प्रतीक नेता खो दिया। 1991 के आर्थिक संकट में उनका दूरदर्शी नेतृत्व भारत के लिए वरदान साबित हुआ। स्व. सिंह के सुधारों ने करोड़ों भारतीयों के जीवन को बेहतर बनाया है।
प्रधानमंत्री के रूप में उन्होंने आम आदमी के लिए आरटीआई, सूचना क्रांति, मनरेगा, किसानों की कर्ज माफी और शिक्षा के अधिकार, परमाणु समझौता जैसे ऐतिहासिक कदम उठाए, जिनका लाभ भारत देश आज भी उठा रहा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्व. सिंह की ईमानदारी, विनम्रता और राष्ट्रसेवा का हर भारतीय सदैव ऋणी रहेगा, यह युगांतकारी क्षति है।
इस अवसर पर कांग्रेसी नेता खुर्शीद अली दिवान, कैलाश चौहान, सानी मकरानी, राजेंद्र टवली, कमलेश पचाया, भूरसिंह डावर, तरुण मंडलोई, मंसूर मर्चेंट, धनसिंह चौहान, सर्वेश सिसोदिया, सोनू वर्मा, किशन भाई, सुरेश राठौड़, दिनेश प्रजापति, भेरू भाई, भगत भाई,अंकित माहेश्वरी, इरफान मंसूरी आदि मौजूद थे।
#अलरजपर #म #परव #पएम #क #द #शरदधजल #कगरस #न #ड #मनमहन #सह #क #यगदन #क #कय #यद #alirajpur #News
#अलरजपर #म #परव #पएम #क #द #शरदधजल #कगरस #न #ड #मनमहन #सह #क #यगदन #क #कय #यद #alirajpur #News
Source link