0

UN ने डॉ. मनमोहन के निधन पर जताया दुख, भूटान में हुईं प्रार्थना सभाएं – India TV Hindi

संयुक्त राष्ट्र (प्रतीकात्मक फोटो)

Image Source : AP
संयुक्त राष्ट्र (प्रतीकात्मक फोटो)

संयुक्त राष्ट्र: संयुक्त राष्ट्र प्रमुख एंटोनियो गुटरेस ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन पर शोक व्यक्त किया है। उन्होंने सिंह के परिवार, सरकार और भारत के लोगों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है। गुटरेस ने भारत और संयुक्त राष्ट्र में पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान का उल्लेख किया। संरा महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक द्वारा जारी एक बयान में कहा गया, ‘‘भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की खबर सुनकर महासचिव दुखी हैं।

सिंह ने भारत के हालिया इतिहास में, विशेष रूप से इसकी आर्थिक राह को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।’’ बयान में कहा गया, ‘‘वर्ष 2004 से 2014 तक प्रधानमंत्री के रूप में सिंह ने भारत में महत्वपूर्ण आर्थिक प्रगति और विकास के लिए कार्य किया। उनके नेतृत्व में भारत ने संयुक्त राष्ट्र के साथ अपने सहयोग को भी मजबूत किया और वैश्विक पहलों तथा साझेदारी में सक्रिय योगदान दिया।’’ 

भूटान में हुईं प्रार्थना सभाएं, झुकाया ध्वज

डॉ. मनमोहन सिंह की याद में भूटान में प्रार्थना सभाओं का आयोजन किया गया। भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक शनिवार को पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। इससे एक दिन पहले उन्होंने राष्ट्र की ओर से थिम्पू में एक बौद्ध मठ में सिंह के लिए प्रार्थना की थी। भूटान सरकार के अनुसार, भूटान के सभी 20 ‘जोंगखाग’ या जिलों में सिंह के लिए अलग-अलग प्रार्थना समारोह आयोजित किए गए। भूटान की शाही सरकार के अनुसार, सिंह के सम्मान में, पूरे देश में तथा विदेशों में स्थित दूतावासों और वाणिज्य दूतावासों में भूटान का राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका दिया गया। थिम्पू के ‘कुएनरे ऑफ ताशिचोदजोंग’ में नरेश के नेतृत्व में आयोजित समारोह में मक्खन के एक हजार दीपक जलाए गए। प्रार्थना में प्रधानमंत्री शेरिंग तोबगे, भारतीय राजदूत सुधाकर दलेला, शाही परिवार के कई सदस्य और भूटान सरकार के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। 

फिलिस्तीन ने यूं किया याद

भारत में फिलिस्तीन दूतावास के प्रभारी राजदूत अबेद एलराजेग अबू जाजर ने पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को श्रद्धांजलि दी और फिलिस्तीन के प्रति उनके समर्थन की सराहना की। जाजर ने कहा कि सिंह ने फिलिस्तीन को दिल्ली में अपने दूतावास के लिए जमीन दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। जाजर ने फिलिस्तीन की ओर से यहां पूर्व प्रधानमंत्री को श्रद्धांजलि अर्पित की। जाजर ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हमारे बीच संबंधों का इतिहास रहा है। जब वह (सिंह) वित्त मंत्री थे, उन्होंने 1991 में यासिर अराफात से मुलाकात की थी। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार (फिलिस्तीन के) राष्ट्रपति महमूद अब्बास से मुलाकात की।’’ जाजर ने कहा, ‘‘हमारे उनके (सिंह) साथ अच्छे संबंध थे। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान कई बार हमारे राष्ट्रपति से मुलाकात की। (भाषा) 

Latest World News

window.addEventListener('load', (event) => { setTimeout(function(){ loadFacebookScript(); }, 7000); });

Source link
#न #ड #मनमहन #क #नधन #पर #जतय #दख #भटन #म #हई #पररथन #सभए #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/europe/un-expressed-grief-over-demise-of-dr-manmohan-prayer-meetings-in-bhutan-palestine-also-remembered-2024-12-28-1101130