2002 में दलाई लामा और राष्ट्रपति जिमी कार्टर की एक साथ ली गई तस्वीर। इस तस्वीर में दोनों ने हस्ताक्षर किए थे।
अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति जिमी कार्टर के निधन की खबर से दलाई लामा ने गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कार्टर सेंटर में राष्ट्रपति के बेटे चिप कार्टर को एक शोक संदेश भेजा, जिसमें उन्होंने लिखा कि राष्ट्रपति कार्टर ने एक अत्यंत सार्थक जीवन जिया। उन्
.
दलाई लामा ने कहा कि इतने लंबे जीवन के दौरान सक्रिय बने रहना हम सभी के लिए एक उदाहरण है कि हमें दूसरों की सेवा में अपना जीवन कैसे जीना चाहिए। 2002 में नोबेल समिति ने उन्हें नोबेल शांति पुरस्कार देकर मानवता के कल्याण में उनके योगदान को मान्यता दी। इसके अतिरिक्त, तिब्बती लोग और दलाई लामा राष्ट्रपति कार्टर के तिब्बत की स्थिति के प्रति गहरी रुचि और चिंता के लिए और हमारे लोगों की दुर्दशा को कम करने के लिए पहल करने के लिए हमेशा आभारी रहेंगे।
Source link
#परव #अमरक #रषटरपत #क #नधन #पर #दलईलम #न #जतय #शक #बल #जम #करटर #दनय #म #लकततर #क #बढव #दन #क #लए #अथक #परयस #कए #Dharamshala #News
https://www.bhaskar.com/local/himachal/kangra/dharamshala/news/former-us-president-jimmy-carter-deathdalai-lama-expressed-condolences-134209256.html