नर्मदापुरम में सोमवार को नुक्कड़ नाटक के जरिए यातायात नियमों के पालन करने के लिए जागरूक किया गया। सतरस्ता, मीनाक्षी चौक, नेहरू पार्क, मोरछली चौक और सेठानी घाट पर नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया और मनोरंजक तरीके से यातायात नियमों की जानकारी दी गई।
.
साथ ही उपस्थित दर्शकों को यातायात नियमों के पालन करने और हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाने की शपथ दिलाई गई। उप पुलिस अधीक्षक यातायात संतोष मिश्रा एवं यातायात प्रभारी सूबेदार विनय अडलक के नेतृत्व यह नुक्कड़ नाटक का मंचन हुआ। सेठानी घाट पर बड़ी संख्या में दर्शक नाटक में शामिल हुए।
#नककडनटक #कर #बतय #यतयत #नयम #क #पलन #करन #कय #जरर #हलमट #और #सटबलट #लगकर #गड #डरइव #करन #क #ल #शपथ #narmadapuram #hoshangabad #News
#नककडनटक #कर #बतय #यतयत #नयम #क #पलन #करन #कय #जरर #हलमट #और #सटबलट #लगकर #गड #डरइव #करन #क #ल #शपथ #narmadapuram #hoshangabad #News
Source link