भोपाल में पत्नी की मौत के बाद शव को फेंकने वाले पति पर एफआईआर दर्ज हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत बीमारी से होना पाया गया। पति विजय अहिरवार ने शव को घर से 50 मीटर दूर फेंक दिया और नशे में सोता रहा। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
By Neeraj Pandey
Publish Date: Tue, 31 Dec 2024 06:06:13 PM (IST)
Updated Date: Tue, 31 Dec 2024 06:12:10 PM (IST)
HighLights
- पत्नी की मौत के बाद पति ने शव फेंका
- शव की आंखें जीव-जंतु, चूहों ने कुतर दीं
- शव का अनादर करने पर पति पर FIR
नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। पत्नी के शव का अनादर करने के मामले में पति पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। आरोपित पति ने पत्नी की मौत के बाद शव को सड़क पर फेंक दिया था, शव दिनभर वहां पड़ा रहा और आंखों को चूहों ने कुतर दिया था। ईंटखेड़ी थाना पुलिस ने छह नवंबर की सुबह ग्राम रायपुर के पास महिला का शव बरामद किया था।
घर के पास फेंका शव
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की मौत स्वाभाविक रूप से होना बताई गई थी। जांच में पता चला कि पत्नी की मौत के बाद पति ने शव घर से 50 मीटर दूर ले जाकर फेंक दिया था। इस आधार पर सोमवार को पति के खिलाफ शव का अनादर करने का केस दर्ज कर लिया गया है।
ईंटखेड़ी थाने के एसआइ रिंकू जाटव ने बताया कि छह नवंबर की सुबह ग्राम रायपुर स्थित चंदूखेड़ी के पठार पर एक युवती का शव बरामद किया गया था। शव खुले में पड़ा होने के कारण जीव-जंतु उसकी आंखों को कुतर चुके थे। युवती के पहचान घटना स्थल से 50 मीटर की दूरी पर रहने वाली काजल अहिरवार पत्नी विजय अहरिवार के रूप में हुई थी।
बीमारी से हुई थी मौत
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पता चला कि युवती की मौत बीमारी के कारण हुई थी। जांच में पता चला कि विजय को शराब पीने की लत है। पत्नी की मौत होने पर उसके स्वजन व आसपास के लोगों को जानकारी नहीं दी।
शव फेंकने के बाद शराब पीकर सो गया पति
रात के समय पत्नी के शव को घर से कुछ दूर लेजाकर फेंक दिया था। अगले दिन भी वह शराब पीकर घर में सोता रहा। इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने शव बरामद कर मामले को जांच में लिया था। आरोपित विजय के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।
महिला की नहीं हो सकी पहचान, ढाई माह बाद हत्या का केस दर्ज
ईंटखेड़ी थाना इलाके में ग्राम अगरिया के पास पांच अक्टूबर को सुबह 10 बजे पुलिस ने हलाली नदी से एक महिला का तिरपाल में लिपटा शव बरामद किया गया था। महिला को गला घोंटकर मारने का नदी में फेंक दिया गया था।
इस मामले में पुलिस ने महिला का फोटो और हुलिए की जानकारी भोपाल के अलावा आसपास के जिलों के थानों में भेज दी थी, लेकिन अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है। सोमवार रात पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है।
हाथ में कई नामों के गोदने
ईंटखेड़ी थाना प्रभारी दुर्जनसिंह बरकड़े ने बताया कि पन्नी के तिरपाल में महिला के शव को लपेटने के बाद नारियल की रस्सी से बांधकर नदी में फेंका गया था। महिला के सीधे हाथ में गोदने से दिल बना हुआ था। उसके बीच में जीएस लिखा है। पास ही गंगाराम, अंकुश एवं शुभम नाम लिखे थे। वह मंगलसूत्र, पायल, बिछिया भी पहने थी। उसके पैरों में महावर भी लगा मिला हुआ था।
संभावना है कि हत्या करने के बाद महिला के शव को तिरपाल में लपेटकर किसी वाहन से लाकर नदी के किसी पुल से पानी में फेंका गया था। काफी कोशिश करने के बाद भी महिला की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है। अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-wife-body-thrown-on-road-eyes-gnawed-by-rats-in-bhopal-now-fir-against-husband-8374430
#पतन #क #शव #सडक #पर #फक #शरब #पकर #स #गय #पत #आख #क #चह #न #कतर