0

नए साल पर चंदेरी में पर्यटकों के लिए तैयारी: पर्यटक स्थलों की सीढ़ियों पर चढ़ना प्रतिबंधित रहेगा, शहर में कलई डाली, जवान रहेंगे तैनात – Ashoknagar News

जिले की ऐतिहासिक नगरी चंदेरी में नववर्ष पर बड़ी संख्या में आसपास के जिले सहित दूसरे प्रदेश के लोग घूमने के लिए आते हैं। ऐसे में अधिक भीड़भाड़ रहती है इस वजह से प्रशासन के द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से सभी प्रकार के इंतजाम किए जा रहे हैं। प्रसिद्ध स्थल

.

बाजार में कलई डाली प्रशासन के द्वारा नव वर्ष को लेकर बाजार में भी तैयारी की गई है। साफ-सफाई से लेकर कुछ स्थानों की संकरी गलियों से अतिक्रमण भी हटवाया गया है, ताकि उन स्थानों से लोग आसानी से निकल सके। साथ ही मुख्य स्थान पर जाने वाले रास्तों पर कलई भी डाली जा रही है ताकि वहां तक लोग आसानी से पहुंच सके।

30 जवान अतिरिक्त लगे पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार जैन ने बताया कि चंदेरी में बड़ी संख्या में लोग आते हैं। इस वजह से सुरक्षा की दृष्टि से सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। चंदेरी थाने के अलावा अतिरिक्त 30 पुलिस जवान पर्यटन स्थलों एवं बाजार में तैनात रहेंगे। साथ ही ट्रैफिक व्यवस्था को भी संभालेंगे।

#नए #सल #पर #चदर #म #परयटक #क #लए #तयर #परयटक #सथल #क #सढय #पर #चढन #परतबधत #रहग #शहर #म #कलई #डल #जवन #रहग #तनत #Ashoknagar #News
#नए #सल #पर #चदर #म #परयटक #क #लए #तयर #परयटक #सथल #क #सढय #पर #चढन #परतबधत #रहग #शहर #म #कलई #डल #जवन #रहग #तनत #Ashoknagar #News

Source link