0

निभा रहे माता-पिता की दी सीख, 10 रुपए की ओपीडी में मरीजों का उपचार | Patrika News

इंदौर। अस्पताल और चिकित्सकों का नाम सुनते ही एकबारगी भारी भरकम फीस मरीजों व परिजनों को याद आती है, लेकिन शहर के एक डॉक्टर पिछले करीब 40 सालों से मात्र 10 रुपए की फीस में ही उपचार करने में जुटे हैं। यहां बापट चौराहे पर डॉ. गुप्ता का क्लिनिक है। बकौल गुप्ता एमडी मेडिसिन डिग्री के बाद उनके माता-पिता ने कहा था कि मरीजों का इलाज कम से कम राशि में करना है। इसके बाद से ही उन्होंने कम राशि में इलाज को मिशन बना लिया। वर्ष 1980 के बाद से ही शहर में सेवाएं दे रहे हैं। पहले महू में क्लिनिक खोला व कई साल तक सेवाएं दी। इसके बाद एलआइजी चौराहे पर भी मरीजों का उपचार किया। अब बापट चौराहे के पास इनका क्लिनिक है। जहां हर रोज लगभग 300 मरीज उपचार के लिए आते हैं। जिन लोगों के पास फीस या दवा के रुपए नहीं होते हैं, उन्हें परामर्श के साथ दवा भी डॉ. गुप्ता निशुल्क देते हैं।

स्वस्थ रहने का संदेशडॉ. गुप्ता ने बताया कि इलाज के साथ-साथ वे बेहतर स्वास्थ्य के लिए भी आमजन को जागरूक करते हैं। वर्ष 2024 में भी उन्होंने आमजन को स्वास्थ्य की बेहतर देखभाल को लेकर प्रेरित किया। इनका मानना है कि हर मौसम में मरीज अपना ख्याल रखेंगे तो वे मौसमी बीमारियों और संक्रमण से बच सकेंगे।

Source link
#नभ #रह #मतपत #क #द #सख #रपए #क #ओपड #म #मरज #क #उपचर #Patrika #News
https://www.patrika.com/news-bulletin/following-the-advice-given-by-parents-patients-are-treated-in-opd-for-rs-10-19277730