0

नए साल का जश्न, 31st की पार्टी में झूमे इंदौरी: रात 12 बजे हुई खजराना गणेश की आरती; चौराहों पर मुस्तैद रही पुलिस – Indore News

इंदौर में 31 दिसंबर की रात नए साल का जश्न मना। होटलों-रेस्टोरेंट्स, फार्म हाउस, पबों में 31st की पार्टियां हुईं। बड़ी संख्या में इंदौरी इन पार्टियों में पहुंचे और नए साल का जश्न मनाया। डीजे के गानों पर इंदौरी जमकर थिरके।

.

दूसरी तरफ, अलग-अलग मंदिरों में लोगों ने भगवान के दर्शन किए। खजराना गणेश मंदिर में रात 12 बजे भगवान गणेश की आरती की गई। रात 10 बजे से आमजन के प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया था। मंदिर के पुजारियों और कर्मचारियों ने भगवान गणेश की आरती की। सुबह 4 बजे ब्रह्म मुहूर्त में खजराना गणेश के पट आमजनता के लिए खोल दिए जाएंगे।

परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे लोग

इंदौर में कई होटलों, रेस्टोरेंट्स, फार्म हाउस में लोग अपने परिवार और दोस्तों के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने नए साल का जश्न मनाया। डीजे और लाइव म्यूजिक का लुत्फ उठाया। इन आयोजन में परिवार के साथ बच्चों के साथ बुजुर्ग भी थे।

विजय नगर चौराहे पर चेकिंग करती पुलिस।

चौराहों पर तैनात रही पुलिस

शहर के प्रमुख चौराहों पर रात में पुलिस तैनात रही। पुलिस ने रास्तों पर बैरिकेडिंग कर चेकिंग भी की। टूव्हीलर और फोरव्हीलर गाड़ियों को रोककर चेक किया गया। ड्रिंक एंड ड्राइव करने वालों पर कार्रवाई की गई। कई लोगों को समझाइश भी दी। अधिकारियों से लेकर पुलिस जवान सड़कों पर तैनात दिखे।

#नए #सल #क #जशन #31st #क #परट #म #झम #इदर #रत #बज #हई #खजरन #गणश #क #आरत #चरह #पर #मसतद #रह #पलस #Indore #News
#नए #सल #क #जशन #31st #क #परट #म #झम #इदर #रत #बज #हई #खजरन #गणश #क #आरत #चरह #पर #मसतद #रह #पलस #Indore #News

Source link