इसके अलावा 120 स्मॉल एंड मीडियम बिजनेसेज (SMBs) के 2 हजार से ज्यादा नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे। इन ब्रैंड्स में एक्सईसीएच, कॉस-आईक्यू, हिमालयन ओरिजिन, स्पेसिनकार्ट, मिराकी, कारागिरी, निर्वी हैंडिक्राफ्ट्स जैसे ब्रैंड्स के इलेक्ट्रॉनिक्स, फैशन, ग्रूमिंग, जूलरी आदि प्रोडक्ट्स शामिल हैं।
बिक्री के दौरान आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर्स को विभिन्न प्रोडक्ट्स पर 10 फीसदी की छूट दी जाएगी।
प्राइम डे सेल के तहत एमेजॉन अपने इको, फायर टीवी और किंडल डिवाइसेज पर 55 फीसदी तक छूट ऑफर करेगी। स्मार्टफोन, कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स, अप्लायंसेज, टीवी, किचन, डेली एसेंशियल और टॉयज पर भी डील होगी। प्राइम डे सेल में एलेक्सा इनबिल्ट स्मार्टफोन, स्मार्टवॉच, स्पीकर, टीवी पर भी डील्स होंगी। सेल के दौरान उन कस्टमर्स को 2,500 रुपये तक का रिवॉर्ड मिलेगा, जो अपने बिलों और रीचार्ज का पेमेंट करने और पैसे भेजने के लिए एमेजॉन पे का इस्तेमाल करेंगे।
Amazon Prime मेंबर्स को Amazon Pay ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड का उपयोग करके प्राइम डे पर खरीदारी करने पर अनलिमिटेड पांच प्रतिशत कैशबैक भी मिलेगा। क्रेडिट कार्ड के लिए साइन अप करने पर भी 2200 रुपये का रिवॉर्ड देने का दावा किया गया है।
प्राइम डे इवेंट में दो इंडियन एमेजॉन ओरिजिनल सीरीज भी लाई जा रही हैं। 7 जुलाई को तेलुगु में मॉडर्न लव हैदराबाद आएगी। जबकि 14 जुलाई को हिंदी में कॉमिकस्तान सीजन 3 रिलीज होगी। कहा जाता है कि सेल के दौरान दो सीरीज का ऐलान भी किया जाएगा, जिनका दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। वहीं, प्राइम वीडियो चैनलों के साथ बंडल की गई 12 वीडियो स्ट्रीमिंग सर्विसेज में से ज्यादातर ऐड-ऑन सब्सक्रिप्शन खरीदने पर प्राइम मेंबर्स को 50 फीसदी तक की छूट दी जाएगी।
Source link
#Amazon #Prime #Day #sale #जलई #क #लगग #सबस #बड #सल #लनच #हग #हजर #स #जयद #नए #परडकटस
2022-07-06 13:04:23
[source_url_encoded