पॉलिटेक्निक कॉलेज में टेंट सिटी तैयार की गई है।
गुना जिले के राघौगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तीन हजार स्वयंसेवक जुटेंगे। यहां 3 से 5 जनवरी तक आरएसएस का तीन दिवसीय शक्ति संगम का आयोजन होने जा रहा है। कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम दौर में हैं।
.
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100वें वर्ष में प्रवेश से पहले “राघौदय शक्ति संगम” कार्यक्रम पॉलिटेक्निक कॉलेज ग्राउंड राघौगढ़ में होगा। इसमें राघौगढ़ के खंड(तहसील) कुंभराज, चाचौड़ा, मधुसुदनगढ़ और राघौगढ़ के लगभग 3 हजार से अधिक स्वयंसेवक भाग लेंगे।
तीन हजार स्वयंसेवक इस कार्यक्रम में शामिल होंगे।
गुना विभाग के अंतर्गत राघौगढ़ जिले का यह पहला और बड़ा शक्ति संगम का कार्यक्रम है। शक्ति संगम का शुभारंभ शुक्रवार को महापुरुषों के जीवन चरित्र पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटन के साथ होगा। इसके दूसरे दिन शनिवार नगर में स्वयंसेवकों का पथ संचलन निकाला जाएगा।
इस तीन दिवसीय शक्ति संगम का समापन रविवार 5 जनवरी को शिविर स्थल पर शारीरिक प्रदर्शन के साथ शक्ति संगम कार्यक्रम का समापन किया जाएगा। तीनों ही दिन बौद्धिक भी होंगे। संघ के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी इसमें बौद्धिक देंगे।
कार्यक्रम के लिए गीत लॉन्च किया गया।
गीत का हुआ विमोचन
बुधवार को राघौदय शक्ति संगम के संदर्भ में बनाएं गए गीत का विमोचन आरएसएस के विभाग संघ चालक अशोक सिंह कुशवाह के मुख्य आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्वयंसेवक और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
#दगवजय #सह #क #गढ #म #आरएसएस #क #रघदय #सघ #क #तन #दवसय #शकत #सगम #कल #स #जटग #तन #हजर #सवयसवक #Guna #News
#दगवजय #सह #क #गढ #म #आरएसएस #क #रघदय #सघ #क #तन #दवसय #शकत #सगम #कल #स #जटग #तन #हजर #सवयसवक #Guna #News
Source link