0

राजगढ़ में 2 घरों से 4 लाख की चोरी: नए साल पर दर्शन करने गए थे; मार्च में होने वाली थी बेटी की शादी – rajgarh (MP) News

चोरों ने एक रात में 5 घरों के ताले तोड़े।

राजगढ़ के ब्यावरा में नए साल पर दो घरों में करीब चार लाख की चोरी हो गई। साथ ही एक अन्य कालोनी में भी तीन घरों के ताले टूटने की सूचना है। घटना के दौरान दोनों परिवार दर्शन करने गए थे। इन घरों में से एक घर जिला पंचायत अध्यक्ष का भी है। जिला पंचायत अध्यक्

.

जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोंधिया नए साल पर परिवार सहित जालपा माता के दर्शन करने गए थे। दर्शन कर बुधवार को राजगढ़ में ही रुक गए। उसी रात चोरों ने उनके सुदामा नगर स्थित निवास को सूना पाकर चोरी कर ली। सोंधिया का कहना है कि उनके घर से डेढ़ किलो चांदी के जेवर सहित 25-30 हजार रुपए नकदी भी चोरी हुई है।

मार्च में होने वाली थी शादी, चोर ले गए जेवरात वहीं ब्यावरा के भंवर कालोनी निवासी मोहनसिंह केलवा का परिवार भी खाटूश्याम जी के दर्शन करने राजस्थान गया हुआ था। चोरों ने यहां भी सूना मकान पाकर नगदी और ज्वेलरी सहित करीब 2 लाख 30 हजार रुपए का माल पार कर लिया। मार्च में पीड़ित केलवा की बेटी की का विवाह होना था। इसी की व्यवस्थाएं करने में परिवार लगा हुआ था।

गुरुवार को घटना की जानकारी लगने के बाद एसडीओपी नेहा गौर और थाना प्रभारी वीरेंद्रसिंह धाकड़ ने मौके पर जाकर पड़ताल की। जांच के लिए डॉग स्क्वॉड की टीम भी बुलाई गई। घटना से जुड़े कुछ CCTV वीडियो भी सामने आए हैं।

मुख्यमंत्री पर निशाना चोरी की घटना के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष चंदरसिंह सोंधिया ने प्रदेश सरकार को घेरते हुए कहा की मुख्यमंत्री मोहन यादव प्रदेश के गृहमंत्री भी हैं। लेकिन वे कानून व्यवस्था नहीं संभाल पा रहे हैं। एक ही रात में चोरों ने पांच जगह ताले तोड़े, ये कहीं न कहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर प्रश्नचिन्ह है।

#रजगढ #म #घर #स #लख #क #चर #नए #सल #पर #दरशन #करन #गए #थमरच #म #हन #वल #थ #बट #क #शद #rajgarh #News
#रजगढ #म #घर #स #लख #क #चर #नए #सल #पर #दरशन #करन #गए #थमरच #म #हन #वल #थ #बट #क #शद #rajgarh #News

Source link